JAMSHEDPUR TODAY NEWS : सुर्य मंदिर में सरयू राय और ऱघुवर समर्थकों में जमकर मारपीट ,VIDEO
जमशेदपुर: शुक्रवार की देर शाम सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर में वर्चस्व की लडाई को लेकर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय और पूर्व मूख्यमंत्री ऱघुवर दास गुट के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनो ओर से लोगो को चोटें आई हैं। वही दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ सिदगोड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.
अलग-अलग पंडाल बनाने को लेकर हुआ विवाद
बताया जा रहा हैं कि सूर्य मंदिर में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ऱघुवर दास के समर्थको मंदिर परिसर में मंच का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं दूसरी ओर सरयू राय के समर्थक भी सुर्य मंदिर परिसर में कल छठ प्रसाद बांटने के लिए पंडाल लगा रहे थे। पंडाल बनाने को लेकर दोनो के बीच ऐसा विवाद बढ़ा कि बात मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान सरयू राय के करीबी और उनकी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव को चोट लगी है। फिलहाल दोनों
दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई
दो पक्षों के बीच मारपीट की हुई घटना के बाद सूर्य मंदिर में जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की गई। पुलिस-प्रशासन की ओर से मामले में दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की बात कही गई है।
भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन सूर्य मंदिर में छठ पूजा का आयोजन कर रहा है, जबकि रघुवर दास के इशारे पर उनके समर्थक यहां स्टेज बनाकर नाच गाना कराना चाह रहे है। उन्होंने कहा कि जो भी यहा पर जिला प्रशासन कराए। इसी का उनलोगो ने विरोध किया है। उनकी पार्टी के लोगों ने शनिवार को यहां छठ को लेकर प्रसाद बांटने का कार्यक्रम रखा था। उसी के लिए टेंट लगाया जा रहा था । लेकिन रघुवर दास के समर्थकों ने आकर उनके टेंट को उखाड़ दिया और मारपीट की है।
दूसरी तरफ रघुवर दास के करीबी और सूर्य मंदिर कमिटी के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि यहां पर स्टेज बनाने के लिए प्रशासन से अनुमति ली गई है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी यहां छठी मां का कार्यक्रम आयोजन हो रहा है , इसमें विघ्न डालने की कोशिश की जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक सरयू राय के समर्थकों ने जबर्दस्ती कार्यक्रम में बाधा डालने की कोशिश की।
Comments are closed.