Jamshedpur today news:सनातन उत्सव समिति ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की याद मे आदित्यपुर बजरंग अखाड़ा हनुमान मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया
जमशेदपुर।
देश के सच्चे सपूतों के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य मे सनातन उत्सव समिति ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की याद मे आदित्यपुर बजरंग अखाड़ा हनुमान मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया. जिसमे समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, अंकेश जी,ललित राव राहुल दुर्गे, संतोष सिंह,टकलू लोहार साहिल पती, अमृत सिंह, सुभम झा, दीपक वशिष्ठ एवंम मंदिर कमेटी के लोग उपस्थित थे
उक्त अवसर पर चिंटू सिंह ने कहा कि सनातन उत्सव समिति ने लोगो के जीवन बचाने का संकल्प ले चुकी है और इस दिशा में सार्थक पहल करते हुए हर क्षेत्र में वृक्ष लगा उसके देखभाल करने की जिम्मेदारी भी समिति ने लिया है ताकि भविष्य में ऑक्सीजन की कमी झेल चुके शहर में कभी आक्सीजन की कमी नही हो और वैश्विक आपदा जैसी बीमारी नही आ सके इसलिए स्वस्थ्य रहना है तो हर व्यक्ति को हर साल एक वृक्ष जरूर लगाने चाहिये ।
Comments are closed.