
Jamshedpur।


सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति की अध्यक्ष, बिहार झारखंड एवं राष्ट्र भ्रष्टाचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन प्रकोष्ठ महिला कोषांग सशक्तिकरण प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी रानी गुप्ता के द्वारा महिला को न्याय मिला। आपको बता दें कि बीते दिनों भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर कोमल कौर की पति दीपक सिंह की ट्रेन से कटकर मौत हो गई ।मृत्यु हो जाने के बाद कोमल कौर सास अपनी बहू को घर में घुसने नहीं दे रही ना बच्चों से मिलने नही दे रही है ।कई दिनों से विवाद चल रहा है। बहुत सारे जगहों पर गई अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई ।फिर कोमल कौर समाजसेवी रानी गुप्ता को अपनी समस्या की जानकारी दी और न्याय की गुहार लगाई । समाजसेवी रानी गुप्ता ने इस मामले को लेकर गोलमुरी थाना प्रभारी से संपर्क किया और कोमल की सारी बातों की जानकारीकोमल कौर का बच्चा जबरदस्ती उसकी जेठानी किरण कौर छीनने का प्रयास कर रही है।
राशन दुकान में काम करके कोमल कौर अपना भरण-पोषण दो बच्चों का पेट पाल रही थी
आज दिनांक 26/4 /2022 को कोमल को न्याय मिला मेरे द्वारा एवं गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार जी पूरा सहयोग चाहिए पीड़िता महिलाओं को और कोमल कौर के दो बच्चे थे एक बेटा एक बेटी मैंने उसे भी मां के हवाले करवाया ।उसे अपने घर पर कोमल कौर को मैंने उसका ससुराल वापस दिलाया जिस वह भी दोनों बच्चों को पाकर पर अपना घर पाकर बहुत खुश है। अपने घर में रहकर दो बच्चों का भरण पोषण कर सकती है मेरा यह कहना है कि पीड़िता महिला को कोई भी सास अपनी बहू को घर से निकाल नहीं सकते यदि ऐसा करती है तो इस पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।