Jamshedpur Today News:साहिबज़ादो की याद में वीर बाल दिवस नहीं वीर साहिबज़ादे दिवस होना चाहिए ः जमशेदपुरी
जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने प्रधानमंत्री जी के हर साल 26 दिसम्बर को साहिबज़ादो को याद करने पहल को अच्छा बताया है पर साहिबज़ादो को बाल कहना उचित नहीं है ऊहोने ना कहा की सिक्ख पंथ में साहिबज़ादो को बाबा कह कर सनमान दिया जाता है जिसका अर्थ बड़ा होता है सिक्ख पंथ हमेशा उनको रोज़ अरदास में भी साहिबज़ादे कह कर याद करते है इस लिए अगर उनको याद करना ही है तो वीर साहिबज़ादे दिवस के रूप में याद किया जा सकता है हरविंदर ने कहा की अकाल तख़्त के जत्थेदार साहिब जी ने भी केंद्र सरकार से अपील की है की इस नाम को बदल देना चाहिए सिक्ख पंथ में उन्हें बाल नहीं कहा जा सकता जिस तरीक़े का कम उन्होंने किया है वो कोई बड़े से बड़ा इंसान भी करने में सो बार सोचेगा यह बातें उन्होंने एक समागम के दोरान कही हरविंदर ने केंद्र सरकार से अपील की है की वो अकाल तख़्त साहिब के सल्हा कर के ही नाम को बदल कर के ही साहिबज़ादो को याद करे हरविंदर ने जमशेदपुर के तमाम गुरुद्वारा साहिब के साथ साथ अकाली दल जमशेदपुर को भी अनुरोध किया है कि इस विषय में वो केन्द्र सरकार को एक पत्र ज़रूर लिखे
Comments are closed.