Jamshedpur।
आज रंगरेटा महासभा की महिला इकाई द्वारा माननीय पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रघुवर दास जी को उनके निवास में जाकर मिले और सिख समाज के हित में किए गए कार्यों के लिए उन्हें शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह जी की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर श्री रघुवर दास जी ने महिला समिति को आश्वासन दिया कि कभी भी कोई समाज हित के कार्य के लिए जो भी जरूरत पड़ेगी हम आप लोगों के साथ हैं सम्मानित करने वालों में मुख्य रुप से रंगरेटा महासभा महिला समिति की प्रधान किरणदीप कौर सविंदर कौर रानी कौर पलविंदर कौर बलजीता कौर गीता कौर रिंकी कौर महिंद्र कौर एवं अन्य उपस्थित थे
Comments are closed.