Jamshedpur Today News:वीर शहीदों के सम्मान एवं स्वर्गीय भास्कर गोराई के स्मृति में गोराई (तेली) कुलू समाज कल्याण केंद्रीय समिति की ओर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन
जमशेदपुर।
न्यू सी० पी ० क्लब सोनारी में वीर शहीदों के सम्मान एवं स्वर्गीय भास्कर गोराई के स्मृति में गोराई (तेली) कुलू समाज कल्याण केंद्रीय समिति की ओर एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित हुई।
न्यू सी पी क्लब सोनारी में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन गोराई (तेली) कुलू समाज कल्याण केंद्रीय समितिके द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक सरयू राय ,समिति के अध्यक्ष दयाल गोराई,सचिव राजू गोराई,सनातन गोराई ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 216 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रक्तदान को लेकर रक्तवीरों को प्रेरित किए साथ ही समाजसेवी भरत सिंह ने कहा कि आज शहीदों की सम्मान में गोराई समिति द्वारा किए इस कार्य को मानव समाज हमेशा याद रखेंगे। इस अवसर पर जुस्को अध्यक्ष रघुनाथ पांडे,महेश गोराई,महावीर,गोराई,संतोष गोराई,करन गोराई,सुजित गोराई,मानिक गोराई,आनंद गोराई,आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.