जमशेदपुर।
बर्मामाइंस क्लब हाउस में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता महाबीर मुर्मू के अध्यक्षता में बैठक किया गया
बैठक में निर्णय लिया गया ।
1:आगामी 11 जनवरी 2022 को झारखंड राज्य के जनक दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी का जन्मदिन एवं वीर शहीद सुनील महतो जी के जन्म जयंती के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा
2:रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए कैसे ज्यादा से ज्यादा रक्त दाता रक्तदान शिविर में अपना सहभागिता निभाएंगे इस पर मंथन किया गया
3:सभी सदस्यों को कहा गया कि आज से सभी अपने क्षेत्रों में गांव में टोला में बस्ती में रक्तदान शिविर का चर्चा करेंगे और सभी से अनुरोध करेंगे कि रक्तदान करें जिससे शरीर को हानि नहीं लाभ होता है
4:प्रचार प्रसार करने के लिए ऑटो में माइक से प्रचार किया जाएगा पंपलेट बनाकर वितरण किया जाएगा और शहर में बैनर होर्डिंग लगाए जाएगा
5: सभी सदस्य अपने अपने साथ 10 रक्त दाताओं को लाने का काम करेंगे
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित है विजय राजवार(बोकारो चंदनक्यारी विधानसभा से)नारायण सोरेन,डोमन माझी, सुभाष करमाकर,चंद्रशेखर टूडू, बमभोला सिंह,उज्जवल मंडल लव सरदार सुनील गुप्ता गुरमीत सिंह गिल पप्पू उपाध्याय अश्वनी महतो, सूरज गौड़,बलजीत सिंह, राजकुमार झा वर्मा प्रधान, कोला मुखी प्रह्लाद लोहरा, बनारस दास दुर्गा प्रसाद हंसदा,जालिम मार्डी, जसवीर सिंह राजन कैवरता, रूपेश अहूजा, पिंटू तिर्की मनोज तांती करण कालिंदी सचिन अग्रवाल गोलू शर्मा प्रतिक दिनकर निरूप हांसदा लोलेश शर्मा चंदन पांडे रणवीर सिंह कन्हैया चौबे तन्मय सरकार, रामचंद्र सोरेन बबलू
Comments are closed.