जमशेदपुर। मंगलवार की शाम को राजस्थान कल्याण परिषद की ओर से अग्रसेन भवन परिसर सांकची में स्वर कोकिला भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर को दो मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। मौके पर बाल कलाकार सुमैया शमीम ने ऐ मेरे वतन के लोगों…, तू जहां-जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा…, ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी गीत गाकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर रामकिशन चौधरी, नरेश कांवटिया, ओम प्रकाश रिंगसिया, सुभाष शाह, महावीर मोदी, उमेश शाह, बजरंग लाल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, सुनील देबूका, दीपक पारीक, श्याम अग्रवाल, विमल रिंगसिया, अंकुश जवानपूरियां आदि मौजूद थे। सबने कहा कि संगीत की दुनिया को जो नुक़सान हुआ, उसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी। लता मंगेशकर संगीत जगत की सिरमौर थी जिनके निधन से एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया है। देश ने अनमोल रत्न खो दिया हैं लेकिन उनकी आवाज जन्मो जन्मों तक पुरी दुनिया याद करते रहेंगी।
Comments are closed.