जमशेदपुर।(01 नवबंर )भाजपा के वरीय नेता सह जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह आज बोड़ाम प्रखंड की बेलडीह पंचायत के पाकोटोड़ा सबर बस्ती का दौरा किया। इस दौरान उन्होने बस्तियों के लोगो के साथ बैठक कर उनकी समस्या को सुना । उसके बाद उन्होनें मौजूद सभी सबर भाई-बहनों और उनके बच्चों के लिए दिए, बत्ती, तेल और मिठाई दिए। ताकि वे भी इस त्योहार को खुशी पूर्वक मना सके ।
इस सबंध में राजकुमार सिंह ने बताया कि बोड़ाम प्रखंड की बेलडीह पंचायत के पाकोटोड़ा सबर बस्ती के बारे में पीएलवी निताई चंद्र गोराई ने उन्हें जानकारी दिया था कि तामुकबेड़ा टोला में रहनेवाले आदिम जनजाति के ये सबर आज भी आदिम युग में जी रहे हैं। वहां पहुंचने पर उनकी हालत देखकर मन भीग गया. सोचा दीवाली के मौके पर इनके चेहरे पर थोड़ी मुस्कान बिखर जाये, तो जो रोशनी फैलेगी, वह हजार रंगीन बल्बों से अधिक रंगीन होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर के निर्देश का पालन करते हुए पटमदा के लावा गांव के कुम्हार से दीये खरीदे और अपने सबर भाई-बहनों और उनके बच्चों के लिए दीया, बत्ती, तेल और मिठाई लेकर गया. कहते हैं, अहसास को शब्दों की जरूरत नहीं होती. वह तो भावों से अभिव्यक्त होता है. तस्वीर में इन मासूम बच्चों और भोले सबर भाईयों को देखिए. उन्हें खुशी और हंसी के दो पल देकर मैंने संसार का सारा सुख पा लिया है।
Comments are closed.