Jamshedpur Today News – डालसा एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया एक दिवसीय विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर
लाभुकों के बीच किया गया परिसम्पत्तियों का वितरण
जमशेदपुर । आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के संरक्षण में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्वी सिंहभूम , जमशेदपुर के सौजन्य से पैन इंडिया लीगल अवेयरनेस एण्ड आऊटरीच कैम्पेन के अंतर्गत लोगों को विधिक सेवा तथा कल्याणकारी योजनाओं के लाभांश वितरण हेतु विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन शनिवार को रविन्द्र भवन साकची में किया गया। शिविर का शुभारंभ लाभुकों द्वारा दीप प्रज्ववलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा पूर्वी सिंहभूम नलिन कुमार मौजूद रहे। शिविर में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन, उपाध्यक्ष राज्य बार काउंसिल राजेश कुमार शुक्ला, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन लाला अजित अम्बष्ठा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार नीतीश नीलेश सांगा, उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत तथा जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल हुए।
पैन इंडिया लीगल अवेयरनेस एण्ड आऊटरीच कैम्पेन एवं विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर के उद्देश्यों को साझा करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दो अक्तूबर 2021 को पैन इंडिया लीगल अवेयरनेस एण्ड आऊटरीच कैम्पेन का शुभारंभ किया गया था जिसका समापन 14 नवंबर 2021 को किया जाएगा। इसी के निमित्त आज जिले में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जनजातियों, श्रमिकों, विधवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं समाज के अति पिछड़े वर्ग के लोगों तक संवैधानिक प्रावधानों एवं संवैधानिक लाभों को पहुंचाने के साथ-साथ उक्त समस्याओं के समाधान हेतु जिला प्रशासन एवं आमजनों के बीच समन्वय स्थापित करना है। दो अक्तूबर से चौदह नवंबर चलने वाले इस अभियान के दौरान डालसा के पीएलवी एवं पैनल लॉयर द्वारा जिले के सभी प्रखंडों का भ्रमण कर पंचायत व ग्रामीण स्तर पर डोर टू डोर जाकर वहां के लोगों की समस्याएं सुनी और सामुदायिक व अन्य समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया गया। साथ ही लोगों को आवश्यक कानूनी जानकारियां भी दी गई। इस कार्य को मूर्त रूप देने में डालसा के पीएलवी अहम भूमिका निभा रहे हैं ।
अध्यक्ष बार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम ने अपने संबोधन में कहा कि विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन अनुसूचित जनजातियों, श्रमिकों, विधवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं समाज के अति पिछड़े वर्ग के लोगों को विधिक सेवा तथा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सक्रिय रहा है। हमारा पूरा तंत्र सेवा पर ही आधारित है। अभियान का मुख्य उद्देश्य देश के अंतिम व्यक्ति तक संवैधानिक प्रावधानों एवं कानूनी लाभों को पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को अपने अधिकार की सुरक्षा के लिए न्यायालय की शरण लेनी पड़े तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा उस व्यक्ति की हर कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी। किसी भी समुदाय को लोग अपने अधिकार की सुरक्षा के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने शिविर के माध्यम से लाभुकों के बीच किये जाने वाले परिसंपत्ति वितरण की जानकारी देने के साथ-साथ सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से 63666 लाभुकों के बीच 409 करोड़ 46 लाख रुपए की योजनाओं व परिसंपत्ति का लाभ लाभुकों को दिया जा रहा है। शिविर में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों के बीच पूर्ण आवासों के लाभुकों का प्रमाण पत्र वितरण, जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं स्पॉन्सरशिप योजनांतर्गत प्रोत्साहन राशि का वितरण, श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट तथा साड़ी/ शर्ट-पैंट योजना, समेकित जनजातीय विकास अभिकरण द्वारा वन पट्टा, चिकित्सा सहायता अनुदान एवं बिरसा आवास योजना, जेएसएलपीएस द्वारा सखी मंडलों के बीच सामुदायिक निवेश निधि के तहत राशि वितरण तथा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा कंबल वितरण एवं मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजनांतर्गत लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाएं जनता के लिए समर्पित हैं और सरकार के तंत्र होने के नाते हम उन योजनाओं को क्रियान्वित करने का प्रयास करते हैं।
कार्यक्रम में ये थे मौजूद
प्रधान न्यायाधीश (फैमिली कोर्ट) नीरज श्रीवास्तव, जमशेदपुर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निशांत कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकारी के सचिव नीतीश निलेश सांगा, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिलवानन, डीडीसी परमेश्वर भगत, एडीसी प्रदीप प्रसाद, डीआरडीए निदेशक सौरभ सिन्हा, झारखंड बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाला अजित कुमार अंबष्ट, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी , जिला समाज कल्याण पदाधिकारी , सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
शिविर में लगाये गए स्टॉल का किया निरीक्षण
कार्यक्रम समापित् के बाद न्यायिक एवं प्रशानिक अधिकारियों ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया । इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग, नगर निकाय, श्रम विभाग , कल्याण विभाग , आपूर्ति विभाग , गव्य विकास, मत्स्य विभाग , जेएसएलपीएस, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग , आदि के स्टॉल का भी अतिथियों ने अवलोकन किया ।
Comments are closed.