रवि झा
जमशेदपुर। 30 अक्टुबर(2021)
एक बार www.biharjharkhandnewsnetwork.com में स्वागत है। खबर दोपहर में जमशेदपुर के दस बड़ी खबर के साथ हम उपलब्ध है।
1 लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल हो रहा है गांजा तस्करी मे, ओड़िसा से शहर सप्लाई करने के लिए लाया गया 70 किलो गांजा जब्त
जमशेदपुर। गांजा के साथ साथ नशीली पदार्थो का तस्करी करने वाले तस्कर अब लग्जरी गाड़ियो का इस्तेमाल करने लगे है। शनिवार को गुप्त सुचना के आधार पर एम जी एम थाना में पुलिस ने 70 किलो गांजा के साथ एक कार को जब्त किया है। हालाकि गांजा तस्कर कार छोड़ कर भागने में सफल रहे। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि एक होडा सिटी कार में काफी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है। उसी सुचना पर पुलिस ने चैंकिग अभियान लगाया गया। बालीगुमा के पास पुलिस को देखकर कार चालक सुकना बस्ती की ओर अपनी कार को घुमा लिया।बस्ती के पावर हाउस के पास होंडा सिटी कार छोड़कर तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो 70 किलो गांजा डिक्की के अंदर बने बॉक्स से मिला। एक किलो का 70 पैकेट जब्त किया गया है। वही पुलिस ने होंडा सिटी कार (जब्ल्यूबी02जेड-2066) को भी जब्त कर लिया है। डी एस पी के अनुसार गांजा की कीमत लाखों में हो सकती है।
2, पांच कोरोना संक्रमित मिले, पोजिटीव मामला पहुंचा 28
जमशेदपुर । एक बार फिर पूर्वी सिहभूम जिला में कोरोना सक्रमित के मामले तेजी से बढ रहे है। जिला प्रशासन के द्रारा दी गई जानकारी अनुसार शनिवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए है। वही हाल के दिनों में इतनी संख्या में कोरोना से संक्रमित मरीज मिलने से जिला का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। शनिवार को शहर के जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव केस पाए गए, उनमें मानगो में तीन, बागबेड़ा और सिदगोड़ा में एक-एक मरीज मिले हैं।
3 सीमेंट दुकान से 45 हजार रुपए चोरी करने वाला 24 घंटे में गिरफ्तार
जमशेदपुर।
जुगसलाई पुलिस ने सीमेंट दुकान मे हुए चोरी के मामले का 24 घंटे में खुलासा कर दिया है।इस मामले पुलिस ने आरोपित चोर को गिरफ्तार कर लिया है। उशके पास चोरी के 27500 रुपया पुलिस ने बरामद कर लिया है। जानकारी अनुसार जुगसलाई थाना इलाके के पुरानी बस्ती रोड में अजहर इकबाल की सीमेंट दुकान में शुक्रवार की रात चोरी हुई। चोर ने 45 दुकान का गल्ला तोड़कर 45 हजार रुपए की चोरी कर ली थी। पुलिस को सुबह में पीड़ित ने शिकायत की। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल महतोपाड़ा रोड निवासी मो. आसिफ को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
4. टीएमएच में नयी कार्डियक केयर सुविधा
जमशेदपुर,: टाटा मेन हॉस्पीटल (टीएमएच) ने हृदयरोग चिकित्सा के लिए अत्याधुनिक आईवीयूएस-एफएफआर मशीन खरीदी है। यह मशीन लगाने वाला टीएमएच झारखंड का पहला अस्पताल है। हृदयरोग संबंधित मामलों के लिए आज पहली बार इस मशीन का इस्तेमाल किया गया। इस मशीन के आ जाने से टीएमएच अब जटिल एंजियोप्लास्टी करने में दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों की बराबरी पर आ गया है।
5.तीन दिवसीय कोल्हान प्रमंडल प्रवास पर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी पहुँचे जमशेदपुर, कार्यकर्ताओं से किया सीधा संवाद।
जमशेदपुर। कोल्हान प्रमंडल के तीन दिवसीय संगठनात्मक प्रवास पर आये बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी का आगमन शनिवार को जमशेदपुर में हुआ। एग्रिको क्लब हाउस सभागार में भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव की अध्यक्षता में संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने दो सत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान जमशेदपुर महानगर प्रभारी सह प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू भी शामिल रहे। प्रथम सत्र में उन्होंने जिला पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष के संग बैठक की। तो वहीं, दूसरे सत्र में सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष, मंडल पालकों के संग संगठनात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी से परिचय प्राप्त कर संगठन के अब तक के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिला पदाधिकारियों को बूथों पर विशेष ध्यान देने और मंडलों में नियमित प्रवास के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने महानगर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए कई सवाल भी किये।
6 पुर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल के सात प्रखंडों में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर
जमशेदपुर । विधि एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार तथा राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकार के निर्देश पर आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल के साथ प्रखंडों में शनिवार को लीगल इम्पावरमेंट कैंप का आयोजन किया गया । अनुमंडल के घाटशिला प्रखंड मुख्यालय में आय़ोजित कार्यक्रम का उद्घआटन उपायुक्त सूरज कुमार एवं अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सी ए मोइज ने किया । गुड़ाबांधा, मुसाबनी एवं डूमरिया प्रखंड में आयोजित शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एनएन सांगा एवं डीडीसी परमेश्वर भगत शामिल हुए । जबकि बहरागोड़ा एवं चाकुलिया में आय़ोजित कार्यक्रम में अनुमंडल अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुशीला सोरेंग शामिल हुए । घाटशिला में आय़ोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस विधिक जागरूकता शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम जनता को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ उनके न्यायिक अधिकारों के बारे में जागरूक करना है ।
7.खड़ंगाझार में 153 ग्रामीणों का हुआ नेत्र जाँच
भाजपा नेता और अंत्योदय मिशन के संस्थापक अंकित आनंद की पहल पर शनिवार को खड़ंगाझार में 153 ग्रामीणों का नेत्र जाँच संपन्न हुआ। पूर्णिमा नेत्रालय एवं ब्रह्मानंद मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों ने खड़ंगाझार स्थित सामुदायिक विकास मैदान में एकदिवसीय नेत्र जाँच शिविर में सेवा मुहैया कराया। इस कैम्प में नेत्र जाँच और परामर्श पूरी तरह से निःशुल्क रखी गई थी। इसको लेकर सुबह से देर शाम तक लगातार स्थानीय लोगों की भीड़ जमी रही। दिनभर में 153 लोगों की जाँच हुई जिनमें से लगभग 25 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपेरशन के लिए चयनित किया गया। उक्त सभी मरीजों का छठ महापर्व के बाद निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपेरशन संपन्न होगी। परिवहन, ईलाज और रहने-खाने का प्रबंध भी पूर्णिमा नेत्रालय की ओर से मुहैया कराई जायेगी।
8.शहर में 23 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 84 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण
पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को शहर में 23 व ग्रामीण क्षेत्र के 84 सेंटर पर टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा द्वारा कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार देखी जा रही वृद्धि के मद्देनजर सभी योग्य लाभुकों से जल्द से जल्द कोविड टीका लेने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान हमें कोरोना संक्रमण से सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए जिले में लगातार सभी टीका केंद्र वॉक इन मोड में संचालित किए जा रहे हैं वहीं मोबाइल वैक्सीनेशन से भी टीकाकरण की सुविधा दी का रही है। शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम सेशन साईट को छोड़कर अन्य सभी सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध है। जिलेवासियों से अपील है कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए जल्द से जल्द टीकाकरण कराएं ताकि तीसरे लहर से सभी जिलेवासी सुरक्षित रहें।
9.चार अंतर्गत लंबित आवास के लाभुकों के विरुद्ध निगम द्वारा कि का रही है एफ आई आर
जमशेदपुर।
मानगों नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी घटक 4 के लंबित आवासों जो विगत 3 वर्षों से छत ढलाई के उपरांत पूर्ण नहीं करा रहे वैसे कई लाभुकों को आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने की सख्त चेतावनी दी गई।
लाभुकों को निर्देश दिया गया कि आवास निर्माण का कार्य 15 दिनों के अंदर अभिलंब पूर्ण कराएं अन्यथा विभागीय निर्देशानुसार संबंधित लाभुकों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करते हुए आवास निर्माण हेतु कार्यालय से दी गई राशि की वसूली करते हुए कार्रवाई की जाएगी इस संबंध में लाभुकों को पूर्व में भी कई बार नोटिस हस्तगत कराया जा चुका है।
रिपीट कॉलोनी, पर्डिह, शुकना बस्ती ,कुमकुम बस्ती एवं कुटकुट डूंगरी के लाभुकों के घर जाकर नोडल पदाधिकारी श्री दिनेश्वर यादव के द्वारा आवास निर्माण की सख्त चेतावनी दी गई।
10. कदमा पूलिस को मिली सफलता .चोरी के मोबाइल के साथ तीन गिरफ्तार
जमशेदपुर।
कदमा पूलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए तीन मोबाइव चोर को गिरफ्तार किया है। इनके पास पुलिस ने अलग अलग जगह से चोरी के 15 बरामद किए है। पकड़े गए प्राथमिकी अभियुक्त 1. छोटू महानंद 2. प्रदीप बारिक 3. अमर बाग शामिल है। सभी आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
Comments are closed.