Jamshedpur Today News :भूतनाथ मंदिर में होगा राणी सती दादी का मंगलपाठ 28 अगस्त को

197

जमशेदपुर। शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था नारायणी सेवा ट्रस्ट जमशेदपुर द्वारा श्री राणी सती दादी का भव्य मंगलपाठ का आयोजन आगमी 28 अगस्त रविवार को बिष्टुपुर के सर्किट हाउस एरिया स्थित निर्माणाधीन नारायणी धाम भूतनाथ मंदिर परिसर होने जा रहा हैं। इसमें पाठ वाचक के लिए आमंत्रित कलाकार जयपुर (राजस्थान) से सुश्री मंजू शर्मा आ रही हैं। मंगल पाठ दोपहर 3 बजे से आरम्भ होगा। मंगल पाठ के उपरांत आरती होगी। तत्पश्चात सामूहिक प्रसाद का आयोजन होगा। इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था से जुड़े लोगों की एक बैठक रविवार को बिष्टुपुर के सर्किट हाउस स्थित राजकुमार चंदुका के आवास में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कैलाश सरायवाला ने बताया कि मंगल पाठ में लगभग 500 से अधिक दादी भक्त शामिल होंगे। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर कूपन के माध्यम से दादी भक्त इस मंगलपाठ में शामिल हो सकते हैं। कूपन प्राप्त करने के लिए जुगसलाई में रेखा भोतिका 9199170989, प्रीति सरायवाला 9304779300 विनीता नरेडी 7004811151 तथा बिष्टुपुर में ममता मुरारका 9430739213, प्रीति मित्तल 9431128518, आशा पोद्दार 8797353512 और साकची में कृष्णा संघी 9572855700, कविता अग्रवाल 9470501601, मनीषा संघी 7979735689 से संपर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार सर्किट हाउस में किरण कावंटिया 9470126478 श्वेता जालान 9234601369, मानगो में ज्योति अग्रवाल 9430728924, आशियाना में सविता अग्रवाल 9798275443, सोनारी में अनीता अग्रवाल 7857999968, कविता अग्रवाल 7050851877, आदित्यपुर में कंचन अग्रवाल 8298020696, टेल्को में नीतू हरनाथका 7209328200 शिल्पी अग्रवाल 7004950754 से संपर्क कर सकते है। बैठक में प्रमुख रूप से राजकुमार संघी, राम रतन कांवटिया, प्रदीप देबुका, मनोज अग्रवाल, रूपक पसारी, ललित सरायवाला, विजय मित्तल, राजेश गर्ग एवं रवि भोतिका आदि उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी कार्यकम की प्रेस प्रभारी ममता मुरारका ने दी। मालूम हो की सर्किट हाउस एरिया भूतनाथ मंदिर परिसर में राणी सती दादी का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा हैं। दादी भक्तों का ऐसा मानना है की आने वाले दिनों में यह मंदिर एक भव्य मंदिर का रूप लेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More