Jamshedpur Today News:प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने बिहार में संगत को 4 साहिबज़ादो की महान शहादत से अवगत कराया
जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने बिहार के डेरी ऑन सोन में प्रचार दोरे में गए वहा एक गुरदुवरा साहिब में उन्हें मुख्य तोर में जमशेदपुर से बुलाया गया उन्होंने संगत के सामने चार साहिबज़ादो की शहादत से रूबरू कराया हरविंदर सिंह जी ने पहले बड़े सरसा नदी में परिवार केसे तीन हिसों में बटा ये बताया फिर बड़े साहिबज़ादे जो चमकोर के युध में शाहिद हुए थे उनकी पूरी जानकारी संगत को बताई उसके बाद संगत को माता गुजर कौर एवं छोटे साहिबज़ादो की सरसा नदी से ले कर सरहंद तक जो कुछ भी उनके साथ हुआ उसकी पूरी जानकारी विस्थार से बताई हरविंदर ने कहा की गुरू गोबिंद सिंह जे ने अपना पूरा सरबंस वार दिया पर धर्म को झुकने नहीं दिया उन्होंने कहा की गुरू गोबिंद सिंह जी ने हमें गुरू ग्रंथ साहिब जी के लड़ लगाया था उन्होंने कहा था आज्ञा भई अकाल की तभे चालयो पंथ सब सिक्खन को हुकम है गुरू मानयो ग़्रन्थ अर्थात् हम सभी को केवल गुरू ग़्रथ साहिब के आगे ही सिर झुकना है उसके इलवा किसी के आगे नहीं हरविंदर ने वहा के नोजवानो से अपील करते हुए कहा की वो ज़दा से ज़दा गुरबाणी अपना सिक्ख इतिहास पढ़े ताकी हमें अपने विरसे की पहचान हो सके हरविंदर ने बताया की उन्हें फिर गुरदुवरा कमेटी ने डेरी ऑन सोन आने की गुज़ारिश की है हरविंदर आज समागम कर जमशेदपुर लोट रहे है
Comments are closed.