Jamshedpur Today News:रिमांड होम के बच्चों के लिए पप्पू सरदार ने शिक्षा एवं खेल सामग्री डीसी को सौंपा
जिला प्रशासन ने की रिमांड होम के बच्चों में सकारात्मक परिवर्तन लाने की पहल
जमशेदपुर। घाघीडीह स्थित रिमांड होम (बाल सुधार गृह) के बच्चों में जीवन जीने के लिए सकारात्मक परिवर्तन लाने की पहल जिला प्रशासन कर रहा हैं। इसी क्रम में जिला उपायुक्त विजया जाधव के अनुरोध पर सिने तारिका माधुरी दीक्षित के प्रशंसक समाजसेवी पप्पू सरदार ने आगे बढ़कर रिमांड होम के बच्चों के लिए कई प्रकार के मनोरंजन हेतु शिक्षा एवं खेल सामग्री डीसी को सौंपा हैं। इस मौके पर उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि मुख्य सचिव के निर्देश पर रिमांड होम के बच्चों में सकारात्मक सोच के साथ जीवन जीने के लिए जिला प्रशासन द्धारा प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में रिमांड होम में 74 बच्चे हैं। जिसमें कई बच्चे द्धितीय एवं तृतिय श्रेणी में मैट्रिक पास हैं। कुछ बच्चे मात्र 3-4 क्लास ही पढे हैं। इसके लिए दो-तीन टीचर का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्हें सर्व शिक्षा अभियान से भी जोड़ा जा रहा है। फंड के लिए सरकार से मांग की गई है। उन्होंने बताया कि रिमांड होम के बच्चों के लिए पप्पू ने सिने तारिका माधुरी दीक्षित के नाम पर जनरल नॉलेज, मनोरंजन कहानियां, चित्रांकन की किताब और कॉपी, चित्रांकन हेतु कलर पेंसिल, पेन, खेलने के लिए कैरमबोर्ड एवं लुडू आदि का सहयोग दिया हैं। डीसी ने पप्पू सरदार का अभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्याे के लिए शहर के और भी सामाजिक संगठनों को आगे आने की जरूरत हैं। इसके लिए कई एनजीओ, योगा सिखाने एवं स्किल डेवलपमेंट करने वाले से अनुरोध किया गया है कि वह साथ निभाए।
Comments are closed.