Jamshedpur Today News : NIT जमशेदपुर का 11वां दीक्षांत समारोह कल, धमेन्द्र प्रधान ऑन लाइन करेंगे उदघाटन,904 छात्रों को मिलेगा प्रमाण पत्र
सरायकेला -खरसांवा ।
एनआईटी जमशेदपुर का शनिवार को 11वां में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को एनआईटी निदेशक कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान संस्थान के निदेशक करुणेश कुमार शुक्ला मामलें की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में ऑनलाइन के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का संबोधन होगा। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सशरीर उपस्थित रहेंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान बीटेक ओवरऑल टॉपर बिट्टू कुमार तथा एमटेक ओवरऑल टॉपर वाई वाहिनी को गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। दीक्षांत समारोह में कुल 903 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। जिसमें बीके 587 एमटेक के 145 एमएससी के 72 एमसीए के 84 तथा पीएचडी शोध करने वाले 16 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन एनआईटी के जिमखाना परिसर में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 403 छात्र शामिल होंगे। जबकि अन्य छात्र ऑनलाइन माध्यम से जुड़ सकेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रोफेसर अमरेश कुमार, एनआईटी के रजिस्टर निशित कुमार राय, प्रवक्ता निशांत कुमार आदि शामिल थे।
Comments are closed.