जमशेदपुर ।


झारखंड के जमशेदपुर और इसके आस पास की दस खबर के साथ।
1 सरायकेला-खऱसावा जिला के आदित्यपुर के आर आई टी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुलूपटांगा के खरखाई नदी के किनारे से ब्राऊन सुगर के साथ सप्लायर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 10.45 ग्राम ब्राऊन सुगर बरामद किया गया है। बताया जाता है कि पकड़ा गया व्यक्ति का नाम शेख शेर अली है जो ओड़िसा के मयुरभंज का रहने वाला हैं।
2 जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर स्थित एनआईटी में शनिवार को 11वां में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को एनआईटी निदेशक कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान संस्थान के निदेशक करुणेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में ऑनलाइन के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का संबोधन होगा। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सशरीर उपस्थित रहेंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान बीटेक ओवरऑल टॉपर बिट्टू कुमार तथा एमटेक ओवरऑल टॉपर वाई वाहिनी को गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। दीक्षांत समारोह में कुल 903 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। जिसमें बीके 587 एमटेक के 145 एमएससी के 72 एमसीए के 84 तथा पीएचडी शोध करने वाले 16 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन एनआईटी के जिमखाना परिसर में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 403 छात्र शामिल होंगे।
3 जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने शहर के बीचोंबीच से गुजरने वाली स्वर्णरेखा नदी और दोमुहानी का अहमदाबाद के सावरमति के तर्ज पर विकसीत करने की योजना बनाई है।नदियों को स्वच्छ रखने के दृष्टिकोण से इसके आस पास के इलाको को साफ सफाई कर पार्क के रूप मे विकसित किया जा रहा है। इसके अलावे उन्होने नदियों में शहर के नालियो से गिरने वाली गंदे पानी को नदी में गिरने के पहले रिसाइक्लिंग करने की योजना है। इसके अलावे JNAC पत्र के माध्यम से टाटा स्टील, टीनप्लेट और टाटा मोटर्स को गंदे पानी नदी में नहीं बहाने के लिखा गया है।
4 जमशेदपुर की कला सांस्कृतिक संस्था के द्रारा कला मंदिर के द्रारा अगामी 18 और 19 दिसबंर को बिष्टुपुर स्थित जी टाउन मैंदान में भारत सरकार के कला संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा।दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदीन शाम के 6 बजे से किया जाएगा। इस दौरान झारखंड के अलग अलग नृत्य शैली देखने को मिलेगा।जिसमे सरायकेला छऊ, खरसावां छऊ और पाइका नृत्य शामिल रहेगा।
5. पूर्वी सिहभूम जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर साकची के रेड क्रॉस भवन में दो दिवसीय आधार एनरॉलमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । 18 व 19 दिसंबर 2021 को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक आयोजित होने वाले कैम्प में नागरिक अपना नया आधार कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण तथा पुराने आधार कार्ड में अपडेट भी करा सकते हैं । उपायुक्त बताया कि आधार कार्ड का इस्तेमाल बैंक खाते से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक हर जगह किया जाता है, इसलिए सभी नागरिकों से अपील है कि जिनका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है वे कैम्प में शामिल होकर अपना पंजीकरण तथा अपडेशन का कार्य करायें । कैम्प के माध्यम से जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी छूटे हुए नागरिकों का नया आधार कार्ड बनाया जाए तथा पुराने में अपडेट भी किया जाए ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में उन्हें कोई समस्या नहीं आए ।