जमशेदपुर। शुक्रवार को साकची मिल्स एरिया में दवाईवाला नामक दवा दुकान का शुभारंभ हुआ। जिसका विधिवत उदघाटन देबूका परिवार की बुजूर्ग महिला द्रोपदी देवी तथा समाजसेवी सुरेश सोंथालिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर दवाईवाला के प्रोपराइटर रामू देबूका ने बताया कि दवाई में 18 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। 10 किलोमीटर के क्षेत्र में 500 रूपये तक की दवाई लेने पर निःशुल्क घर तक पहुॅचाने (होम डिलेवरी) की व्यवस्था भी रहेगा। आने वाले दिनों में पैथोलॉजिकल एवं ओपीडी की सेवा भी देने की बात उन्होंने कही। उन्होंने कहा कि भाविष्य में बिष्टुपुर और मानगो में भी दवाईवाला का शुभारंभ किये जाने की योजना हैं। इस शुभ अवसर पर पर प्रमुख रूप से लक्ष्मी नारायण देबूका, उतमचंद देबूका, श्रीराम गर्ग, अजय चेतानी, किशोर गोलछा, जितेन्द्र देबूका, पियुष देबूका आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.