Jamshedpur। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन(AIDSO) ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन(AIDYO) ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन(AIMSS) की ओर से नेताजी जयंती के अवसर पर साकची आमबगान स्थित नेताजी के मूर्ति पर माल्यापर्ण किया गया। नेताजी के विचार धारा को सफल बनाने हेतु संगठन के सदस्यों ने *”क़दम क़दम बढ़ाये जा”* क्रांतिकारी गीत की प्रस्तुति दी। मौके पर एआईडीएसओ के प्रदेश सचिव समर महतो ने कहा कि *”आज पूरे भारत में छात्र संगठन एआईडीएसओ की ओर से नेताजी जयंती का कार्यक्रम विभिन्न जगह पर आयोजित किया जा रहा है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने जो सपना देखा था वो देश में आज भी अधूरा है। आज अशिक्षा बेरोजगारी भुखमरी व्याप्त है हमारा छात्र संगठन भी नेताजी के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर समाज में लोगों को संगठित कर नेताजी के सपने को पूरा करने को लेकर प्रयासरत है।आज हम सभी छात्र-छात्राओं को उनके जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर बेहतर समाज बनाने की जरूरत है।
कार्यक्रम में एआईडीएसओ प्रदेश उपाध्यक्ष युधिष्ठिर कुमार प्रवीण कुमार महतो, प्रदेश सचिव मंडलीय सदस्य रिंकी बंसरीयार,अजय राय, रामदास मुर्मू , शुभम झा, कामेश्वर प्रसाद,साबिता सोरेन,सुमन मुखर्जी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.