Jamshedpur today news: नशा मुक्त जमशेदपुर के लिए भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा जिला समिति ने टेल्को थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर।
“नशा-मुक्त जमशेदपुर” अभियान के तहत आज दिनांक 20/12/21को भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा जिला समिति के द्वारा टेल्को थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से समिति ने यह आग्रह किया कि टेल्को थानान्तर्गत अवैध रुप से संचालित महुआ शराब कि भट्ठियों को अविलम्ब बन्द कराया जाये,अन्यथा संगठन सडक पर उतर कर आन्दोलन को बाध्य होगा।
ज्ञात हो कि पुर्व मे भी भारतिय जनतंत्र मोर्चा के द्वारा वर्तमान थाना प्रभारी से आग्रह किया गया था परंतु अब तक इन भट्ठियों से नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।
प्रतिनिधीमंडल मे विनोद राय, नवीन कुमार, रोचित जैसवाल,श्री गुड्डू सिंह, राजु सिंह, मनीष श्रीवास्तव, आदित्य कुमार श्री आयुष कुमार,श्री राजु सिंह,एवं अन्य साथी उपस्थित थें।
Comments are closed.