Jamshedpur Medical Camp : नाम्या स्माइल फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित, जुटी ग्रामीणों की भीड़
Jamshedpur।
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला के चाकुलिया प्रखंड के कालीयाम पंचायत भवन परिसर मैं मंगलवार को नाम्या स्माइल फाउंडेशन के बैनर तले एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान हलाधर महतो और पंचायत समिति सदस्य दासो हेंब्रम ने चिकित्सक और फाउंडेशन के सदस्यों से परिचय प्राप्त कर किया। जांच शिविर में सरकार द्वारा पारित कोविड-19 नियम का पालन करते हुए किया गया शिविर के पूर्व फाउंडेशन द्वारा ग्रामीणों के बीच माक्स का वितरण क्या गया। शिविर में जमशेदपुर से आए जनरल फिजीशियन सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एन आर सिंह, कान के डॉक्टर प्रकाश राय, दंत चिकित्सक डॉ स्वाति कुमारी, डॉ श्रद्धा सुमन, आंख के पूर्णिमा नेत्रालय के डॉ एमडी नौशाद, प्रिया सिंह, मनीष राज ने ग्रामीणों की जांच कर उचित परामर्श दिया जांच शिविर में 106 लोगों की जांच गई थी 106 लोगों में 35 लोग ऐसे थे जिनको आंख के जांच के दौरान मोतियाबिंद पाया गया है जिनको नाम्या स्माइल फाउंडेशन द्वारा निशुल्क जमशेदपुर में ऑपरेशन करवाया जाएगा।
शिविर को सफल बनाने में मोहन मिश्रा, पूर्णेन्दु पात्रा, विद्युत महतो, तापस महतो, अनूप महतो, भोला महतो ,संजय सिंह ,लालटू महतो ,रंजन महतो, नाम्या स्माइल फाउंडेशन से निधि केडिया, लावण्या चक्रवर्ती सहित अन्य ने अहम भूमिका निभाई।
Comments are closed.