
उपायुक्त की अध्यक्षता में स्पेशल इनवॉयरनमेंटल सर्विलांस टास्क फोर्स की बैठ

*दुकान/प्रतिष्ठान, ठेला, सब्जी विक्रेताओं को कचरा निस्तारण हेतु डस्टबीन रखने का दिया गया निर्देश*
*प्लास्टिक के उपयोग को लेकर नगर निकाय पदाधिकारियों को जांच अभियान चलाने का दिया गया निर्देश
जमशेदपुर।
जिला सभागार में जिला समाहरणालय सभागार सूरज कुमार की अध्यक्षता में स्पेशल इनवॉयरनमेंटल सर्विलांस टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। बैठक में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एनजीटी के गाइडलाइन एवं साफ-सफाई की सुदृढ़ व्यवस्था को लेकर स्वच्छ सर्वेक्षण की मार्गदर्शिका के अनुसार कार्ययोजना बनाते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कार्य करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के वैसे नाले जिनका पानी नदियों में मिलता है इसका सर्वे कराते हुए रिपोर्ट जमा करें। किन-किन जगहों पर नाले का पानी नदी में गिरता है इसकी विस्तृत जानकारी सर्वे के पश्चात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । वहीं शहर क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने को लेकर भी उपायुक्त द्वारा तीनों नगर निकाय पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया। सभी दुकानदार, ठेला-खोमचा संचालकों को अपने दुकान के बाहर हरा एवं ब्लू(ट्वीन) डस्टबीन रखने का निर्देश दिया गया। सब्जी मार्केट में भी सब्जी दुकानदारों को कचरा निस्तारण हेतु डस्टबीन रखने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि वैसे दुकानदार जो अपने दुकान के बाहर या इधर-उधर कचरा जमा करते पाये जाते हैं तो उनसे दण्ड स्वरूप जुर्माना वसूलने की कार्रवाई सुनिश्चित करें । जांच के क्रम के दुकान के बाहर डस्टबिन नहीं पाये जाने तथा जुर्माने की राशि जमा करने से आनाकानी करने पर संबंधित दुकान/प्रतिष्ठान को एक सप्ताह तक सील करने का निर्देश देते हुए ट्रेड लाइसेंस रद्द करने की भी कार्रवाई करने की बात कही गई।
सभी बैंक्वेट हॉल, विवाह भवन, धर्मशाला संचालकों को बायो कंपोस्टर लगाने का निर्देश दिया गया। वहीं सभी हाउसिंग सोसायटी में अनिवार्य रूप से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने अन्यथा ऐसा नहीं करते हैं तो म्यूनिसिपल एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। प्लास्टिक का थोक एवं खुदरा व्यापार करने वाले व्यापारियों से अपील की गई कि यह गैरकानूनी है तथा जिले में पूर्णत: प्रतिबंधित हैं ऐसे में इसके व्यापार में शामिल नहीं हों अन्यथा पकड़े जाने पर आर्थिक दण्ड के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्लास्टिक के उपयोग को लेकर तीनों नगर निकाय पदाधिकारियों को जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम दीपक सहाय, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी कृष्ण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद जगदीश यादव, संबंधित अन्य विभागीय पदाधिकारी एवं जुस्को के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

