जमशेदपुर :शहर में दुर्गापूजा महोत्सव अपने चरम पर है।सभी जगहों पर भक्ति गीत, डांडिया गरबा का आयोजन हो रहा है।दूसरी तरफ शहर के गायक कलाकार भी एक से बढ़कर एक विडियो अलबम लॉन्च कर रहे हैं। मानगो शंकोसाई के रहने वाले विकास ठाकुर ने मां दुर्गा पर भक्ति अलबम लॉन्च की है।इस गीत में एक गरीब लड़के को दिखाया गया है।जिसके पास मेला घूमने के लिए नए कपड़े नहीं होते । बाकी उसके सभी साथी मेले घूमने जाते है। बाद में उसकी मां उसे घूमने के लिए नया कपड़ा ला देती हैं। इस तरह से वो नए कपड़े पहनकर वो मेला घूमने जाता है और मां दुर्गा का दर्शन करता है। नवोदित गायक ने बताया कि यह मेरा पहला अलबम है। जिसमें इमोशनल टच दिखाया गया है। एलबम के गीत भी विकास ठाकुर ने लिखी है।
इसके अलावें इस एलबम में हितेश महतो, अनमोल शुक्ला समेत कई कलाकारों ने काम किया हैं।इसकी शूटिंग जमशेदपुर के विभिन्न लोकेशन पर की गई है।
Comments are closed.