जमशेदपुर।
शनिवार को संध्या 6 बजे श्री श्री शारदीय दुर्गोत्सव समिति बागुनहातू जमशेदपुर के पूजा पंडाल का उदघाटन सनातन उत्सव समिति के संस्थापक अध्यक्ष चिंटू सिंह के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ ,
उक्त अवसर पर चिंटू सिंह ने मातृ शक्ति द्वारा मां के आराध्य में जुटी माताओं के प्रति क्रतिग्नता प्रकट करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए खा की आप से शिक्षा आप से ही शक्ति और आप से ही संस्कार का बोध होता है आप से मनुष्य जीवन का महत्व समझ आता है आप सृष्टि के सृजन कर है और एसे पावन धरती पर आपके बीच में मां के चरणों में शीश झुकाने का अवसर मिला इससे बड़ा गौरव कुछ और नहीं है । चिंटू सिंह के साथ बतौर अतिथि सोनू ठाकुर, सतनाम सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे । पूजा आयोजन में मुख्य रूप से देवबात दास,संभू कामत, बिरेन माझी, सत्यजीत चक्रवर्ती समेत पूजा कमिटी के अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे।
Comments are closed.