Jamshedpur News : विधायक सरयू राय जमशेदपुर के व्यापारियों के हित के लिए संवेदनशील है, उनका टविट कई मायनों में महत्वपूर्ण_ आकाश शाह
jamshedpur।झारखंड के जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर में स्थित सैरात के बाजार एवं अन्य बाजारों के विकास के लिए बाजारों के दुकानदारों से आव्यशक परामर्श लेने एवं तंदुपरांत ही बाजारों की संरचना में बदलाव करने के लिए कोई निर्णय लेने के लिए टाटा कंपनी एवं राज्य सरकार से वार्ता की है. रविवार को श्री राय ने ट्विट कर यह जानकारी साझा की साथ ही श्री राय ने व्यापारियों को अपने दुकानों की मरम्मत कराने, पक्का बनाने एवं आधुनिकीकरण की अनुमति प्रदान करने की भी वकालत की है. विधायक सरयू राय के व्यवसायिक मामलों के प्रतिनिधि आकाश शाह ने कहा की श्री राय की यह पहल व्यापारियों के लिए हितकारी है और उनका यह टविट कई मायनों में महत्वपूर्ण हैं. बरसों से सैरात के बाजार में व्यवसायिक गतिविधि संचालित करने वाले दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान को पक्का बनाने, मरम्मत कराने एवं आधुनिकीकरण करने की अनुमति मिलनी चाहिए. उनके इस पहल से जमशेदपुर के तमाम व्यापारियों में संतोष की भावना जागृत होगी और मार्केट टूटने, बहुमंजिला मौल बनने सहीत अन्य चर्चाओं पर भी विराम लगेगा. श्री शाह ने कहा की बाजार के विकास के सभी हिमायती हैं लेकिन व्यापारियों एवं व्यापारिक संगठनों को विश्वास में लेकर ही कोई योजना बननी चाहिए.
Comments are closed.