जमशेदपुर।
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा मिथिला नववर्ष के अवसर पर पञ्चाङ्गयुक्त कैलेंडर का लोकार्पण एग्रिको स्थित सुमन मेमोरियल ट्रस्ट के सभागार में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में श्री अशोक कुमार झा अविचल (साहित्य अकादमी में मैथिली के प्रतिनिधि), श्री आलोक प्रसाद (महाप्रबंधक, झारखण्ड टूरिज्म), श्री एम०सी०मधुकर (समाजसेवी) उपस्थित थे।
श्रीमती ममता झा को चित्रकला कार्यशाला एवं प्रशिक्षण के लिए, श्री विक्रम आदित्य सिंह और श्री अशोक पाठक स्नेही जी को कैलेंडर में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एवं
पंडित डॉ० रतन कुमार मिश्रा को पञ्चाङ्ग संकलन के लिए पारंपरिक मिथिला पाग एवं शॉल, डोपटा देकर सम्मानित किया गया।
समिति नें अतिथियों के माध्यम से मिथिला चित्रकला की कार्यशाला में उत्तीर्ण 24 प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
संस्था अब से अंग्रेज़ी साल में कैलेंडर छापने की परंपरा को बदलकर मिथिला नववर्ष और पञ्चाङ्ग के आधार पर कैलेंडर का प्रकाशन और वितरण करेगी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजीव ठाकुर, अशोक कुमार पंकज, पंकज कुमार राय, राघव मिश्र, नवीन झा, सुभाष झा, शिव चन्द्र झा, प्रफुल्ल चंद्र मिश्र, निवास झा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments are closed.