Jamshedpur Today News :जमशेदपुर सदर अस्पताल में मंत्री बन्ना गुप्ता ने एनसीडी स्क्रीनिंग क्लीनिक का किया उद्घाटन
राज्य सरकार जनता को हर मेडिकल सुविधा देने के लिए तत्पर
जमशेदपुर । खास महल स्थित सदर अस्पताल में रविवार को एनसीडी स्क्रीनिंग क्लीनिक का राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएस समेत बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे.इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. राज्य सरकार राज्य की जनता को हर मेडिकल सुविधा देने के लिए तत्पर है, ताकि राज्य की गरीब जनता का इलाज समय से और बढ़िया तरीके से हो सके.राज्य में स्वास्थ्य सुविधा कैसे बेहतर बनायी जाए,ताकि लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा दी जा सके उसके प्रति सिस्टम पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में किसी भी प्रकार की बीमारियों का इलाज राज्य में ही हो उसके लिए कार्य किया जा रहा है, ताकि लोगों को बाहर न जाना पड़े और अपने राज्य में ही किसी भी बीमारी का इलाज हो सके.
Comments are closed.