जमशेदपुर । ह्यूमन विंग सोसाईटी द्वारा हर मंगलवार और शनिवार के दिन 250 से 300 जरूरतमंद लोगो के बीच एमजीएम अस्पताल में भोजन वितरण किया जाता है । इसी कड़ी में आज शनिवार को सैकड़ों लोगों को खाना खिलाने का कार्यक्रम किया गया ।
ह्यूमन विंग सोसाईटी के रंजीत जी ने बताया कि हमेशा की तरह आज ह्यूमन हेल्प सोसायटी ने जरूरतमंदों के बीच भोजन बाटने के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए जिले के एमजीएम अस्पताल में 250 से ज्यादा लोगो के बीच निःशुल्क भोजन वितरण का कार्य किया गया । उन्होंने कहा कि यह कार्य पिछले वर्ष से ही लॉकडाउन की स्थिति में आम आदमी की माली हालत को ध्यान में रख कर शुरू किया गया था। तब से आज तक जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री और अस्पताल में मुख्य रूप से गरीब मरीजों एवं उनके परिजन तक निःशुल्क भोजन का कार्य ह्यूमन हेल्प सोसायटी के टीम लगातार करते रहे हैं । टीम के इस कार्य में मुख्य रूप से रंजित, दिनेश, पुनीत आदि की अहम भूमिका रही है ।
Comments are closed.