Jamshedpur today news:मायुमं स्टील सिटी सुरभि शाखा की नयी टीम ने संभाला कार्यभार
मायुमं स्टील सिटी सुरभि शाखा की नयी टीम ने संभाला कार्यभार
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी सुरभि शाखा की ओर से सत्र 2022-23 के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन को साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में किया गया। साथ ही वर्ष 2021-22 में बेहतरीन कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। इससे पहले संस्था की हुई एनुअल जेनरल मीटिंग (एजीएम) में सर्वसम्मति से उषा चौधरी को सुरभि शाखा का अध्यक्ष और निधि अग्रवाल को सचिव बनाया गया। उषा चौधरी ने अपनी टीम के साथ नए सत्र में कार्य निर्वाह के लिए शपथ ली। इस दौरान नई योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। समारोह में बतौर अतिथि एसिया के अध्यक्ष संतोष खेतान, मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय वरीय उपध्यक्ष अशोक भालोटिया, अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष अशोक मोदी, मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता, समाजसेवी अरूण बांकरेवाल, विजय आनन्द मूनका आदि उपस्थित थे। सभी अतिथियों को तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया गया। अतिथियों ने विगत वर्ष हुए शाखा केें कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान भी महिला शाखा द्धारा कई तरह के नये कार्य करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया हैं। इससे पहले निर्वतमान अध्यक्ष मनीषा संघी ने स्वागत भाषण दिया। निर्वतमान सचिव कविता अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। मनीषा और कविता ने नयी टीम को शुभकामनाएं देते हुए समाज हित के कार्याे में हमेशा साथ रहने एवं हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही अपने कार्यकाल के दौरान जाने अनजाने में कोई भी गलती हुई हो तो उसके लिए क्षमा मांगी। उन्होंने कहा कि पुरे वर्ष भर सबका भरपूर सहयोग हमें प्राप्त हुआ। किसी ने बेटी, किसी ने बहू तो किसी ने दोस्त एवं बहन मानकर हमारा साथ दिया। अतिथियों और मौके पर उपस्थित समाज के गणमान्य लोगों के समक्ष नयी टीम ने शपथ लिया। उषा चौधरी की नयी टीम में दो उपाध्यक्ष एक सचिव, एक सह सचिव और एक कोषाध्यक्ष सहित 15 लोगों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
Comments are closed.