Jamshedpur Today News:झारखंड में चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार हो रहा है सुधार – मंत्री बन्ना गुप्ता

125

मायुमं के शिविर में 132 यूनिट रक्त संग्रह, 284 लोगो ने कराया स्वास्थ्य जाँच
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा मंच स्थापना दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर सह निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन बुधवार को साकची ठाकुरबाड़ी रोड स्थित महालक्ष्मी दादी मंदिर में किया गया। जिसमें 132 यूनिट रक्त संग्रह हुआ और 284 लोगो ने अपना स्वास्थ्य जाँच करवाया। यह शिविर प्रातः 9.30 बजे से संध्या 4 बजे तक चला।
शिविर में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि सिंहभूम चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं कार्यकम के सौजन्यकर्ता कमल सिंघानिया उपस्थित थे। शिविर का उदघाटन अतिथियों समेत शाखा अध्यक्ष, सचिव एवं संयोजक द्धारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि बन्ना गुप्ता ने समाज एवं देश के विकास में मारवाड़ी समाज एवं मारवाड़ी युवा मंच के योगदान की प्रशंसा करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड में चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार सुधार हो रहा है। सबको समय समय पर स्वास्थ्य की जांच कराते रहने की बात भी उन्होंने कही। साथ ही कहा कि जो कर सकते हैं उन सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि विजय आनंद मूनका एवं कमल सिंघानिया ने मायुमं स्टील सिटी शाखा द्वारा किये जा रहे कार्याे की प्रशंसा की। साथ ही समाज एवं जनहित से जुड़े कार्यो के हिए हर संभव सहयोग हेतु आश्वासन दिया। शाखा अध्यक्ष सुमित देबुका ने स्वागत उद्बोधन में स्टील सिटी शाखा द्वारा समय-समय पर किये जा रहे कार्याे की संक्षेप में जानकारी दी। उदघाटन कार्यक्रम का मंच संचालन शाखा सचिव विशाल अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन निलय अग्रवाल ने किया। इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शाखा द्वारा 40 डस्टबिन कार का वितरण किया गया।
रक्तदान शिविर भीबीडीए एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर फोर्टिस हॉस्पिटल एवं रेनो प्लस, कसेरा डायग्नोस्टिक, सिटी डायबिटीज, एएसजी आई हॉस्पिटल, उज्जवल डेंटल केयर और मायुमं के सदस्यों समेत मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोगों के सहयोग से सफल हुआ। इसमें डॉ. अबता बच्चन, डॉ. संदीप प्रसाद, डॉ. राम कुमार, डॉ. विशाल लोधा एवं डॉ. सुमन लोधा आदि ने अपना सहयोग निःशुल्क प्रदान किया। इस शिविर में फोर्टिस हॉस्पिटल कोलकाता के सहयोग से न्यूरो स्पाइन, यूरोलोजिस्ट, मधुमेह विशेषज्ञ डायटीशियन, सामान्य चिकित्सक, आंख एवं डेंटल से संबंधित विशेषज्ञों द्वारा जाँच की गयीएवं इससे संबंधित स्वास्थ्य रहने के लिए सलाह भी दिये गये। साथ ही टीएसएच/यूरिया/सीरम क्रिएटिनिन/रक्तचाप/रक्त शर्करा/वजन संबंधित टेस्ट भी किया गया।
इस दौरान शिविर में प्रमुख रूप से नंदकिशोर अग्रवाल, अरुण गुप्ता, उमेश कावंटिया, अशोक मोदी, संतोष अग्रवाल, ओमप्रकश रिंगासिया, कमल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, महाबीर मोदी, नरेश मोदी, मानव केडिया, अंकिता लोधा, आस्था अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, पंकज छावछरिया, बजरंग अग्रवाल, सन्नी संघी, मनीष बंसल, नितेश धूत, पंकज संघी, सार्थक अग्रवाल, मोहित मुनका, मनीष चौधरी, पंकज मूनका, विकास अग्रवाल, अनिमेष छापोलिया, आनंद अग्रवाल, अंकित मुनका, अमित हरलालका, अंकित बजाज, रमेश अग्रवाल, पंकज अगीवाल, नवनीत बंसल, दिनेश खिरवाल, मुकेश गुप्ता, दिव्यांशु गुप्ता, अंकुर मोदी, अंकुर जैन, रोहित सिंघानिया, अंशु सहरिया आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More