Jamshedpur Today news :मनुष्य के जीने का ढंग बदल गया, व्यक्ति आत्मसुख तत्व से ग्रस्त हो स्वार्थी हो गया

228

जमशेदपुर।

आनंद मार्ग प्रचारक संघ की  ओर से गदरा आनंद मार्ग जागृति में विश्व आत्महत्या निवारण दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया था। लक्ष्मण प्रसाद एवं सुनील आनंद ने कहा कि गांव देहातों में अवसाद से पीड़ित लोग झाड़-फूंक के शिकार हो जाते हैं ।और उनका जीवन बर्बाद हो जाता है देहातों में इस विषय को लेकर ज्यादा चर्चा होनी चाहिए और जो अवसाद से पीड़ित मरीज हैं उनका चिकित्सा जरूरी है क्योंकि शहरी क्षेत्रों में मनोचिकित्सक तो उपलब्ध है परंतु सुदूर गांव क्षेत्र में इनकी उपलब्धता नहीं होने के कारण लोग भटक जाते हैं और झाड़-फूंक का सहारा लेकर जिंदगी बर्बाद कर देते हैं ,
अवसाद के कारणों की चर्चा करते हुए कहा कि जड़ वस्तु के प्रति अत्याधिक आकर्षण के कारण अवसाद रोग (डिप्रेशन) का जन्म होता है।* विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 34 करोड़ से अधिक अवसाद रोग के मरीज पूरी दुनिया में है। भारतीय जनसंख्या का लगभग 5% करीब 6 करोड़ लोग अवसाद रोग से ग्रस्त हैं। अवसाद रोग के कारण में कहा गया है कि मनुष्य के जीने का ढंग बदल गया, व्यक्ति आत्मसुख तत्व से ग्रस्त हो स्वार्थी हो गया। आर्थिक विषमता के कारण समाज बिखर गया है । स्वतंत्रता की आड़ में युवक-युवतियां चारित्रिक पतन की ओर उन्मुख हो रहे हैं और अंततः हताश, निराश हो अवसादग्रस्त हो रहे हैं। अवसाद( डिप्रेशन) के मुख्य पांच कारण की चर्चा करते हुए उन्होंने पतंजलि योगसूत्र चैप्टर 2.3 हवाला देते हुए कहा कि मनुष्य अविद्या (अज्ञानता) ,अस्मिता (अहंकार ),राग (आसक्ति),द्वेष( विरक्ति) एवं अभिनिवेश( मृत्यु का भय )से ग्रस्त है। उन्होंने कहा कि डिप्रेशन से मुक्ति के लिए अष्टांग योग का अभ्यास आवश्यक है। अष्टांग योग के अभ्यास से अंतः स्रावी ग्रंथियों का रसस्राव( रासायनिक द्रव. हार्मोंस ) संतुलित हो जाता है, जिसके फलस्वरुप विवेक का जागरण होता है और मनुष्य का जीवन आनंद से भर उठता है। मनुष्य के खुशहाल रहने का गुप्त रहस्य अष्टांग योग में छुपा हुआ है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More