Jamshedpur Today News : मानगो के समता नगर में हुई चोरी, चोरी की बढ़ती घटनाओं पर भाजपा नेता विकास सिंह ने चिंता जताई
जमशेदपुर।
झारखंड के जमशेदपुर में मानगो समता नगर के रहने वाले दिलीप भगत के घर बीती रात तीन अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर ताला को काटकर रुपए और जरूरत के सामान चोरी कर लिए। दिलीप भगत ने भाजपा नेता विकास सिंह को दूरभाष में चोरी की घटना बताई मौके में पहुंचे विकास सिंह ने स्थानीय थाने को मामले की जानकारी दिया। दिलीप भगत की पत्नी आरती देवी ने बताया कि मध्य रात्रि 2:30 बजे मेरी बच्ची बाथरूम जाने के लिए उठी तो देख कर डर गई आंगन और बरामदे में तीन युवक चोरी कर रहे थे एक युवक चारदीवारी से साइकिल को पार कराने का प्रयास कर रहा था । आरती देवी अपनी बच्ची के साथ घर में अकेली थी। आरती देवी के पति दिलीप भगत ठेका मजदूरी में काम करने के लिए रात को कंपनी में गए हुए थे। चोर पर नजर पड़ते ही आरती देवी ने शोर मचाना शुरू किया तब चोर भाग खड़े हुए आस-पड़ोस के लोगों को जगाया तब तक चोर पैदल ही खेती की और भाग गए । आरती देवी ने बताया कि बक्से में लगभग ₹ दस हजार रखे हुए थे जिसे चोरों ने चोरी कर लिया साथ ही उनके ससुर के बक्से को भी चोर तोड़कर चोरी कर रुपए ले गए जिसमें कितनी राशि थी यह ससुर जी को ही मालूम है मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगो थाना में फोन कर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा। विकास सिंह ने कहा कि क्षेत्र में खुलेआम नशा के समान बिक्री होते हैं जिसके दुष्परिणाम के कारण पूरे क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ गई है जल्दी नशा मुक्ति के लिए सघन अभियान चलाने की बात भाजपा नेता विकास सिंह ने कही।
Comments are closed.