जमशेदपुर।
गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो में इस साल दो दिवसीय बैशाखी समारोह मनाया जाएगा जिसके तहत 14 अप्रैल को नये गुम्बद के उद्घाटन के साथ खालसा सृजन दिवस मनाया जायेगा जबकि 15 अप्रैल को रक्तदान शिविर के साथ नाटिका का प्रदर्शन किया जाएगा।
इस बाबत रविवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि की एक बैठक गुरुद्वारा परिसर में रखी गयी थी जिसमे इस निर्णय पर सभी कमिटि सदस्यों ने मोहर लगायी
मंगलवार को इस संबंध में विस्तारपूर्वक बताते हुए मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि 14 अप्रैल को खालसा सृंजना दिवस मनाया जाएगा जिसमे अखंड पाठ की समाप्ति के साथ आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण नये गुम्बद का उद्घाटन अकाली दल जमशेदपुर के पंज प्यारों द्वारा गुरमत अनुसार किया जाएगा। जिसके लिये अखंड पाठ का आरंभ मंगलवार को किया गया। उन्होंने कहा कि इस गुम्बद निर्माण से गुरुद्वारा साहिब की सुदंरता और अधिक बढ़ जाएगी।
मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने बताया कि 15 अप्रैल को सुबह नौ बजे से चार बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जबकि शाम के दीवान के दौरान सिख इतिहास के शहीदों को समर्पित नाटिका प्रस्तुत की जायेगी। नाटिका का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को सिख इतिहास के प्रति जागरूक करना है।
भगवान सिंह ने सिख संगत को आह्वान किया है कि सभी परिजन बच्चों समेत इस नाटिका का आनंद लें ताकि बच्चे सिखों के इतिहास को समझ कर इस पर अमल कर सकें।
Comments are closed.