जमशेदपुर। देश की सांस्कृतिक कला एवं विरासत को समर्पित संस्था स्पीक मैके के तत्वाधान में जमशेदपुर पब्लिक स्कूल में बुधवार को राजस्थानी संस्कृति जीवंत हो उठी।
राजस्थानी लोक गायकों ने मांगणियार गायन शैली में वीर रस प्रेम रस बिरहा रस के गीतों की प्रस्तुति की वही कलाकारों ने कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति कर बच्चों की वाहवाही लूटी।
कलाकारों ने कहा कि उनका मकसद अपनी माटी की संस्कृति से देश-विदेश के कोने कोने को परिचित कराना रहा है और वही प्रिंसिपल नमिता अग्रवाल ने कहा कि इससे नैतिक मूल्यों का संवर्धन होता है तथा देश की विविध संस्कृति विरासत इतिहास से भी हम रूबरू होते हैं। देश की एकता अखंडता की मजबूती के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का होना बहुत जरूरी है।
विद्यालय की नृत्य एवं कला शिक्षिका तथा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित भारती बनर्जी ने संस्था स्पीक मैके एवं कलाकार तथा शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया।
Comments are closed.