Jamshedpur Today News:महिला पत्रकारों के सम्मान के साथ महिला दिवस का हुआ आगाज़, पत्रकार अन्नी अमृता और अंतरा बोस को मिला सम्मान
महिला पत्रकारों के सम्मान के साथ महिला दिवस का हुआ आगाज़, पत्रकार अन्नी अमृता और अंतरा बोस को मिला सम्मान
जमशेदपुर।
प्रतीक संघर्ष फाऊंडेशन ने सोमवार को धतकीडीह ब्लड बैंक परिसर में महिला पत्रकारों अन्नी अमृता और अंतरा बोस को सम्मानित कर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आगाज़ कर दिया.संस्था मंगलवार को भी विभिन्न महिलाओं को पुरस्कृत करेगी.आज के कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अल्पना भट्टाचार्य, सामाजिक कार्यकर्ता विजय मोहन सिंह , ब्लड बैंक के जीएम संजय चौधरी, डा. एल.बी. सिंह और रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय सुनील मुखर्जी उपस्थित थे.पत्रकारिता के माध्यम से जनसेवा में तत्पर वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता और वरिष्ठ पत्रकार अंतरा बोस को खासकर कोविड काल की उनकी सक्रियता को लेकर इस सम्मान से नवाज़ा गया.प्रतीक संघर्ष फाऊंडेशन के निदेशक अरिजीत सरकार, BSSR Union और Anwesa ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया.संचालन अरिजीत सरकार ने किया..
प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के बारे में
———————————-
प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन सामाजिक रूप से काफी सक्रिय है. खासकर कोविड काल में रक्तदान से लेकर कोरोना वारियर्स के लिए लगातार संस्था क्रियाशील रही है.जनसेवा में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने पिछले कुछ समय में एक अलग मुकाम बनाया है.अरिजीत सरकार इसके निदेशक हैं.
Comments are closed.