Jamshedpur Today News:भायली महिला मण्डल ने किया सामूहिक गणगौर पूजन का आयोजन

191

जमशेदपुर। सोमवार को राजस्थान भवन सोनारी में सामाजिक संस्था भायली महिला मण्डल जमशेदपुर द्वारा आयोजित सामूहिक गणगौर पूजन में सोलह श्रृंगार कर शामिल हुई मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने गणगौर का भजन गाते हुए परिवार की सुख, समृद्धि की कामना की। सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक सैकड़ों की संख्या में सुहागन महिलाओं ने अपने सुहाग की मंगल कामना और अपार प्रेम पाने के लिए तथा कुंवारियां मनपसंद पति पाने की कामना को लेकर मां पार्वती की पूजा गणगौर माता और भगवान शिव की पूजा ईशरजी के रूप में की। पूजा के दौरान सुहागिनें 16 श्रृंगार की सामग्री को चंदन, धूप, नैवेद्यादि से विधिपूर्वक पूजन कर गौरी माता को अर्पण किया। इसके बाद गौरी जी को भोग लगाया। फिर कथा सुनकर चढ़ाए हुए सिंदूर से विवाहित स्त्रियां अपनी मांग भरी। संस्था की तरफ से पूजा हेतु फूल एवं दुब समेत ईसर गणगौर की प्रतिमा पूजनार्थ रखी गयी थी। सोमवार की शाम लगभग चार बजे शोभा यात्रा निकाल कर सोनारी दोमुहानी नदी में महिलाएं नाच-गाकर, पूजा-पाठ कर हर्षाेल्लास के साथ गणगौर एवं जवारांे को विसर्जित किया। साथ ही एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी मनायी। इससे एक दिन पहले रविवार को गाजे बाजे के साथ महिलाओं द्धारा गणगौर की बनोरी निकाल कर स्थापना कि गई थी तथा सिंधारा मनाया गया था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की अध्यक्ष अनिता अग्रवाल, सचिव कविता अग्रवाल, भरत भूषण अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, महाबीर अग्रवाल, मैना अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, काजू अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, रंजना केडिया आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More