जमशेदपुर।
केंद्रीय सरहुल पूजा समिति सरहुल पर्व के शुभ अवसर पर सीतारामडेरा उरांव बस्ती एवम हो आदिवासी हो समाज सीतारामडेरा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता महावीर मुर्मू ने पूजा स्थान में पुजा कर समस्त झारखंड वासियों सुख समृद्धि से रहे यही प्रार्थना और आराधना किये और सभी उल्लास के साथ रहे
इस अवसर पर महावीर मुर्मू ने कहा आदिवासी है तो प्रकृतिक बचा हुआ है क्यूंकि कि पूरे विश्व में आदिवासी समुदाय ही पेड़ पहाड़ पर्वत नदी का पूजा करते हैं और सुरक्षित रखने का काम करता है और सरहुल पर्व आदिवासी समुदाय के बीच में भाईचारे उत्स उमंग और ऊर्जा प्रदान करता है क्यूंकि नए फल और फूल का अगमन से मन प्रसन्न हो जाता और हम वैसे फूल को ग्रहण करते है जो कभी मुरझाता नही है इस अवसर मुख्य रूप से उपस्थित थे झामूमो नेता नारायण सोरेन, मनोज तांती, राजन कैबरता, दुर्गा प्रसाद हंसदा आदि
Comments are closed.