jamshedpur
झारखण्ड के सबसे बड़े पर्व मकर सक्रांति और टुसु पर्व पर भोजपूरी नव चेतना मंच के अध्यक्ष श्री अप्पू तिवारी राज्य की पूरी जनता को बधाई और शुभकामनाएं दिए और साथ ही झामुमो नेता सह राज्य के पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर उंगली उठाने पर तिवारी ने कड़ा एतराज जताते हुए उन्हें नसीहत दिए और कहा कि दुलाल अपनी दबंगई से आदिवासी,मूलवासी और दलित वंचित लोगो के भयादोहन कर सुर्खिया बटोरी है उनके अधिकारों का हनन कर राजनीतिक प्रतिस्ठा पाई है,और भोले भाले पिछड़े दलितों का शोषण कर बन अकूत सम्पति अर्जित कर राजनीति कर रहे है वैसे लोग छठ पर्व पर बयान देने से बाज आये अन्यथा बचे हुए राजनीतिक सम्राज्य नष्ट हो जायेगा..
Comments are closed.