Jamshedpur Today News:पूर्व विधायक कुणाल षडंगी ने जरूरतमंदों में कंबल वितरण का दौर जारी ,बहरागोड़ा अंतर्गत पूर्वांचल के खेडुआ पंचायत के विभिन्न गांव में 100 जरूरतमंदों में कंबल वितरित।*
*पूर्व विधायक कुणाल षडंगी के द्वारा जरूरतमंदों में कंबल वितरण का दौर जारी ,बहरागोड़ा अंतर्गत पूर्वांचल के खेडुआ पंचायत के विभिन्न गांव में 100 जरूरतमंदों में कंबल वितरित।*
जमशेदपुर।
कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है, सभी सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए आज पूर्व विधायक कुणाल षंडगी के सौजन्य से युवा साथियों द्वारा जरूरतमंद वृद्ध-वृद्धाओं और दिव्यांगों के बीच उच्च कोटि के कंबल बहरागोड़ा अंतर्गत पूर्वांचल के खेडुआ पंचायत के विभिन्न गावँ में 100 कम्बल वितरण किया गया।
पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सरकारी व्यवस्था के तहत अब तक पर्याप्त संख्या में ज़रूरतमंदों को कंबल नहीं उपलब्ध नहीं हो पाया है। इसी को ध्यान में रखते हुए कुणाल षडंगी के सौजन्य से पूरे जिले में कार्यकर्ताओं के सहयोग से जरूरतमंदों की सूची बनाकर कम्बल का लगातार वितरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर युवा नेता पूर्णेन्दु पात्र,पूर्व मुखिया सुलेखा सिंह अभिजीत दास, अनिमेष साहू, अभिजीत महापात्र,गोपाल महापात्र, गौरांग सिंह, महाल सिंह समेत अन्य युवा साथीगण उपस्थित रहे।
Comments are closed.