जमशेदपुर।
शहर में आज हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था पर बदलाव किया है उसको लेकर जमशेदपुर पुलिस के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है जमशेदपुर पुलिस के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 21 मार्च को सुबह 6:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों के लिए शहर में नो एंट्री रहेगी हालांकि यात्री बसों को इससे अलग रखा गया है इसके लिए उपायुक्त एसएसपी और ट्रैफिक डीएसपी ने संयुक्त रूप से आदेश जारी किया है वही इस दौरान जाम ना लगे इसको लेकर शोभा यात्रा निकलने वाले रूट में अलग-अलग जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनात भी की गई है की गई है।
इसे भी पढ़ें –JAMSHEDPUR TODAY NEWS: एक क्लिक में पांच प्रमुख खबर @VIDEO
इन मार्गो से निकलेगा शोभायात्रा
हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा मानगो से निकलकर स्वर्णरेखा पुल , हाथी घोड़ा मंदिर रोड, महाराणा प्रताप चौक, पुराना कोर्ट गोल चक्कर होते हुए साकची आम बागान पहुंचेगा।
एग्रीको और टेल्को से निकलने वाली शोभायात्रा भालुबासा चौक ,रामलीला मैदान, पत्ता मार्केट ,साकची गोल चक्कर होते हुए साकची आमबागान पहुंचेगी।
कदमा गणेश पूजा मैदान से निकलने वाली शोभायात्रा कदमा थाना ,होटल सेंटर प्वाइंट ,तलवार बिल्डिंग, बाग ए जमशेद, जुबली पार्क गेट नंबर 1 से होते हुए साकची आम बागान पहुंचेगी।
इन मार्गो की होगी बैरिकेडिंग
भुईयाडीह बस स्टैंड गोल चक्कर पर बैरिकेडिंग की जाएगी। बस स्टैंड गोल चक्कर से एमजीएम अस्पताल की ओर किसी भी प्रकार का वाहनों का परिचालन सुबह 6:00 बजे से पूरे दिन नहीं होगा। वही साकची गोलचक्कर में बैरिकेडिंग की जाएगी।वही धातकीडीह की से आनेवाली सङक कदमा के पास बैरिकेडिंग किया गया है।
जिला प्रशासन ने की है व्यापक तैयारी
हिंदू नव वर्ष के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस / शोभा यात्रा को लेकर विधि व्यवस्था के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है जिला प्रशासन ने शहर में किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग नहीं हो इसे लेकर ड्रोन और सीसीटीवी से जुलूस की निगरानी की जाएगी साथ ही पूरे शोभा यात्रा का वीडियो ग्राफी भी कराया जाएगा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर विशेष टीम निगरानी रखेगी। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा है कि किसी तरह से संप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले मैसेज को बिना पुष्टि से कोई भी फॉरवर्ड नहीं करें इस तरह किसी को भी करते पाए जाने पर जिला प्रशासन कानून संगत कार्रवाई करेगी । वहीं जिला प्रशासन जगह जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फोर्स की तैनात किया गया है।

