किताडीह ग्वालापट्टी में आठ दिवसीय श्रीमदभागवत कथा एवं कृष्णलीला की हुई शुरुआत
मदिर समिति ने निकाली कलश यात्रा, सैकड़ों महिलाएं हुई शामिल
Jamshedpur : किताडीह ग्वालापट्टी में स्थित श्री श्री शीतला काली दुर्गा मंदिर में आज से श्रीमद् भागवत कथा एवं कृष्ण लीला की शुरुआत हुई. आठ दिवसीय इस धार्मिक आय़ोजन की शुरुआत बुधवार की सुबह कलश यात्रा से शुरु हुई. बैंड-बाजे के साथ मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गई, जो बागबेड़ा बड़ौदा घाट पहुंची. वहां खरकई नदी से जल लाकर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया. मंदिर कमेटी के दीपनारायण पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री शीतला काली दुर्गा मंदिर समिति की ओऱ से श्रीमद भागवत कथा सह कृष्ण लीला का आय़ोजन किया गया है. जिसकी आज शुरूआत हो गई. 3 फरवरी से आगामी 10 फरवरी तक अलग-अलग प्रसंग पर कथा एवं कृष्णलीला का आय़ोजन होगा. पंडित जगन्नाथ शास्त्री कल से मंदिर परिसर में ही अलग-अलग प्रशंग पर प्रवचन करेंगे. कलश यात्रा में विनय मिश्रा, सुदर्शन मिश्रा, अनिल सिंह, सुरेन्द्र कुमार, टुनटुन सिंह, केके सिंह, सहित काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी.
Comments are closed.