Jamshedpur Today News : Khaber Dopher @2PM शहर के दस बड़ी खबर करने के लिए यहां करे Click

237

Edition-07
रवि झा,([email protected])
जमशेदपुर।12 नवबरं
हमारे पेज में एक बार आपका स्वागत है। शहर और इसके आस पास क्षेत्रो की दस खबर के साथ एक बार फिर हम हाजिर है।लेकिन इसके लिए आपको www.biharjharkhandnewsnetwork.com को जरुर पढे।

1.साकची से 78 पुड़िया ब्राउन सुगर के साथ दो गिरफ्तार
जमशेदपुर : साकची पुलिस ने ब्राउन सुगर के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात साकची रामलिला मैदान के पास छापेमारी कर दो युवकों को ब्राउन सुगर की खरीद बिक्री करते गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया सोनू जायसवाल उर्फ टाटा, उम्र करीब 36 वर्ष,रोड नं०-07. भालूबासा, नियर शीतला मंदिर और मो० साहिल, उम्र करीब 28 वर्ष, बाराद्वारी, न्यू कोयला टाल के पीछे, सीतारामडेरा के रहने वाले हैं। पकड़े गए युवकों के पास से तलाशी के दौरान उनके पास से 78 पुड़िया ब्राउन सुगर, यामहा कम्पनी की स्कूटी, 4260 रुपये नकद और दो एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद कर जब्त किया है। उक्त जानकारी सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने दी है।

2 टाटा -कटिहार -टाटा 17 नवबंर से टाटा से ,19 नवबंर से कटिहार से 

जमशेदपुऱ।

डेढ़ साल से अधिक समय से बंद ट्रेनों को अब एक-एक कर चलाने की घोषणा हो रही है। उसी क्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे अब टाटा-कटिहार एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय लिया हैं। हालाकि रोजाना चलने वाली टाटा-कटिहार एक्सप्रेस को अब हफ्ते में फिलहाल दो दिन चलाया जाएगा। रेलवे  के इस फैसले से टाटानगर(झारखंड –बिहार) के रेल यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।जानकारी अनुसार ट्रेन संख्य़ा 08141 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस टाटा से 17 नवंबर से चलेगी। वापसी में ट्रेन संख्य़ा 08142 कटिहार- टाटा एक्सप्रेस को  कटिहार- से इस ट्रेन को 19 नवंबर से चलाया जाएगा। फिलहाल बदले नंबर के साथ स्पेशल बनकर चलेगी। टाटा से बुधवार व शनिवार को चलेगी। वापसी में कटिहार से शुक्रवार व सोमवार को चलेगी।

3.शुक्रवार  को पेट्रोल 98.45 और डीजल 91.48
जमशेदपुर।
IOC से मिली जानकारी अनुसार बुधवार को जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत 98.45 रुपया होगा। जबकि डीजल की कीमत 91.48 प्रतिलीटर रहेगा।.

4. रेड क्रॉस  ने छठव्रतियों की सेवा के लिए 10 नवम्बर तथा 11 नवम्बर फर्स्ट एड सह एम्बुलेंस सेवा प्रदान की

जमशेदपुर।

भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा हर कदम आपके साथ रेड क्रॉस के अपने स्लोगन के तहत छठव्रतियों की सेवा के लिए 10 नवम्बर तथा 11 नवम्बर को अर्घ्य देते समय सती घाट कदमा, बोधनवाला घाट बिष्टुपुर तथा तिरुलडीह स्थित जिलिंगगोड़ा घाट में फर्स्ट एड सह एम्बुलेंस सेवा प्रदान की। इस दौरान नदी घाट के नुकिले पत्थरों के कारण कुछ लोगों को प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यकता हुई, जिसे रेड क्रॉस की टीम ने उपलब्ध कराया।

5.622वां नेत्र शिविर 13 से 15 नवम्बर तक शहर की जानी मानी संस्था महाराष्ट्र हितकारी मंडल के संयोजन में आयोजित की जायेगी

जमशेदपु। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 622वां नेत्र शिविर 13 से 15 नवम्बर तक शहर की जानी मानी संस्था महाराष्ट्र हितकारी मंडल के संयोजन में आयोजित की जायेगी। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाले नेत्र शिविर की कड़ी में 622वें नेत्र शिविर के दौरान 13 नवम्बर को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की जायेगी, 14 नवम्बर को ऑपरेशन योग्य नेत्र रोगियों का ऑपरेशन के साथ लेंस प्रत्यारोपण नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा। सोमवार 15 नवम्बर को झारखंड स्थापना दिवस पर नयी रोशनी के साथ नेत्र रोगियों को विदा किया जायेगा, ऑपरेशऩ कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जायेगी उन्हें आवश्यक दवा तथा चश्मा दिया जायेगा और आंखों की देखभाल के विषय में जानकारी प्रदान की जायेगी। श्री सिंह ने सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे नेत्र शिविर में नेत्र रोगियों को पहुंचने में मदद पहुंचायें ताकि जरूरतमंद लोगों की आंखों को रौशनी मिल सके।

6.पूरा भारत धर्म-स्थान है, मेरा राम तो मेरा हिंदुस्तान है – बन्ना गुप्ता

जमशेदपुर, 11 नवंबर। बिष्टुपुर कॉन्ट्रैक्टर एरिया रोड नंबर 3 में अवस्थित भक्त श्री जलाराम कुटी मंदिर में संत शिरोमणी जलारामबापा की 222वीं जन्म जयंती का आयोजन पूरी श्रध्दा व उत्साह के साथ किया गया. भक्तों द्वारा बापा की पूजा-अर्चना एवं महाआरती की गई. इस पावन अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता भी आयोजन में शरीक हुए. जलाराम भक्तों द्वारा दुपट्टा उढ़ाकर, प्रसाद व पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका सम्मान किया गया. इसी क्रम में जब बॉम्बे स्वीट मार्ट के संस्थापक जयंती भाई बदीयानी से जब बन्ना जी मिले, तो उनके पाँव छूकर आशीर्वाद लिया एवं कहा कि जयंती भाई उनके पिता के मित्र रहे हैं, इसलिए पितातुल्य हैं.

7.एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस और पत्नी शीला चांडिल से गिरफ्तार

जमशेदपुर।

एक करोड़ के इनामी भाकपा माओवादी प्रशांत बॉस उर्फ किशन दा सहित पत्नी को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालाकि दोनो की गिऱफ्तारी की पृष्ठि अभी नहीं हुई है।   सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादियों के टॉप लीडर प्रशांत बोस उर्फ किशन दा को पुलिस ने सरायकेला -खरसांवा जिला के चाण्डिल से गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों को रांची ले जाकर पुछताछ कर रही है। झारखंड पुलिस के लिए अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है। मालूम हो कि प्रशांत बॉस झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश एवं महाराष्ट्र में हिंसा का तांडव मचा चुका है।

8. झारखंड एकता मोर्चा ने किया छुटनी का अभिवादन

जमशेदपुर : डायन-बिसाही जैसी कुप्रथा के खिलाफ लड़नेवाली छुटनी महतो आज ‘पद्मश्री’ सम्मान लेकर झारखंड की धरती पर कदम रखते ही लोगों ने दिल खोलकर उनका अभिनंदन किया. झारखंड एकता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष आफताब खान के नेतृत्व में कई सदस्य शहर से रांची जाकर एयरपोर्ट पर उनका अभिवादन किया. सभी ने एकस्वर में कहा कि छुटनी का सम्मान हम सभी झारखंडवासियों का सम्मान है. इससे राज्य में रहनेवाले सभी लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. ज्ञात हो कि आफताब भी छुटनी के साथ दिल्ली गए थे तथा दिल्ली में कई गणमान्य लोगों के साथ उनके साथ रहे

9.शहरी क्षेत्र में 24 व ग्रामीण क्षेत्र में 64 सेंटर पर आज होगा टीकाकरण

जमशेदपुर।

पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में 24 वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 64 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम  संदीप कुमार मीणा ने बताया कि फोन कॉल या ईमेल के जरिये संपर्क कर लाभुक घर बैठे टीकाकरण करा सकते हैं।लाभुकों को मोबाइल वैन से टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है इसके लिए किसी एक स्थान पर 10 व्यक्ति होने चाहिए। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत योग्य लाभुकों के जल्द टीकाकरण हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है। जिले में वैक्सीन के डोज भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं।

जिलेवासियों की सुविधा को देखते हुए लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में वॉक इन मोड में टीकाकरण सेंटर का संचालन किया जा रहा है। साथ ही शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प है, ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 4 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है । जिन्होंने कोविड टीका का दूसरा डोज अबतक नहीं लिया है वैसे लाभुक भी जल्द से जल्द टीका लेना सुनिश्चित करें। cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।

 10  जनजाति के बच्चों को फुटबॉल का प्रशिक्षण

जमशेदपुर।

सामाजिक संस्था यूथ कमिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन युवा की ओर से पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराईन गांव के फुटबॉल मैदान में प्रखंड अंतर्गत आदिम जनजाति बहुल गांव टांगराईन,कोडारकोचा,अतेझारी,ढेंगाम और लांगो गांव के 15-15 आदिम जनजाति ( शवर) व आदिवासी छात्र-छात्राओं को फुटबॉल एवं खो-खो खेल के प्रशिक्षण शिविर का का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण शिविर में कुल 75 बच्चों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को जर्शी,पेंन्ट, जूता मोजा व फुटबॉल वितरण किया गया। फुटबॉल का प्रशिक्षण युवा की ट्रेनर चंद्रकला मुंडा एवं रीला सरदार ने दिया । खो-खो का प्रशिक्षण डोबो चकिया ने दिया ।
युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने बताया कि ए एस डब्ल्यू के सहयोग से युवा सबर बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए चार केंद्रों के जरिए प्रयास कर रही है । यहां बच्चों को नियमित शिक्षा दी जाती है । सबर बच्चे ड्रॉपआउट ना हो इसके लिए संस्था के सदस्य निरंतर प्रयासरत रहते हैं । युवा के प्रयास से कई सबर बच्चे आवासीय विद्यालय में भी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में अरूप कुमार मंडल अनिल बोदरा धानु मुर्मू घासीराम गोप,साकरो मुर्मू,संजीत सरदार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई ।

10.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More