Jamshedpur Today News :अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर केसीसी वूमेंस सेल ने किया भाषण प्रतियोगिता
जमशेदपुर: आज अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर करीम सिटी कॉलेज के वूमेंस सेल द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता का विषय था ‘ महिला हिंसा के खिलाफ एकजुट हों’। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और बांग्ला भाषा में अपनी प्रस्तुति दी। अंग्रेजी वर्ग में प्रथम पुरस्कार जागृति सिंह, द्वितीय श्रीधर मिश्रा और हीरक चंद्र सेन को संयुक्त रूप से और तृतीय पुरस्कार इशरत नाज और तहरीन फजल ने जीता। हिंदी वर्ग में प्रथम पुरस्कार अनुप्रिया मैती, द्वितीय निखिल गुप्ता व तृतीय दीपा रानी बागती ने जीता। उर्दू में प्रथम पुरस्कार जमा शकील, द्वितीय आयशा फिरदौस और तृतीय इंशाल अहमद ने जीता। बांग्ला में दीपिका राय ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
Comments are closed.