Jamshedpur Today News:केसीसी विमेंस सेल व रोटारैक्ट क्लब ने ‘मुस्कान’ प्रोजेक्ट के तहत किया स्लीपर्स वितरण
जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज विमेंस सेल एवं केसीसी रोटारैक्ट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आज 20 अप्रैल, 2023 को साकची में प्रोजेक्ट ‘मुस्कान’ के तहत स्लीपर्स (चप्पल) वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। .
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के वैसे जरूरतमंद बच्चें और उनके अभिभावकों को राहत पहुंचाना था जिनके पास चप्पल नही होने पर वे इस तपिश भरी गर्मी में नंगे पैर चलने को मजबूर थे।
कार्यक्रम रैक केसीसी के मॉडरेटर उधम सिंह और विमेंस सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ कौसर तसनीम के मार्गदर्शन में सफल आयोजन हुआ।
इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने में विमेंस सेल से बबीता, नम्रता, सुमन, ट्विंकल, मानव, आयुष, ऋषभ और रैक केसीसी से सुदीप, सौरव, दशिश, शाहिद, प्रिंस, मुस्कान, तजीन, मानव सिंह, अभिलाषा एवं हिमांशु का योगदान रहा।
Comments are closed.