
JAMSHEDPUR

कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली के पुण्य पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने श्री श्री महाकालेश्वर छठ घाट जुगसलाई
में स्नान किया एवं आपस में महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया एवं सुख सौभाग्य की कामना की महिलाओं और पुरुष का हुजूम नदी में स्नान करने को सुबह 4:30 बजे से ही आने लगा लोग स्नान करते रहे समिति के द्वारा सभी के लिए चाय एवं बिस्कुट की व्यवस्था की गई थी नदी में चेंजिंग रूम बनाए गए थे प्रकाश की व्यवस्था की गई थी एवं ऊपर में आग जला कर रखा गया था
सभी स्नान करने के बाद सूर्य भगवान को आर दे दिए और समिति द्वारा लगाए गए स्टॉल पर चाय बिस्कुट लिए। महाकालेश्वर समिति की सेवा व्यवस्था में समिति के सरंक्षक विजय सिंह पप्पू,अमर सिंह,नारायण सिंह,सतीश गोयल,सतीश जायसवाल,श्याम गुप्ता,विमल शर्मा,रमेश,मनोज शर्मा,मंगलू, दास,सुनील,विशाल,सुधांशु,आयुष,रोहित,अंकित, बिट्टू एवम सभी सदस्य उपस्थित रहे।
