जमशेदपुर।
श्री श्री हनुमान मंदिर राम नवमी पूजा समिति कैरिज कालोनी में एक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से श्री श्री हनुमान मंदिर रामनवमी पूजा समिति कैरेज कलोनी का अध्यक्ष कमलेश दुबे जी को बनाया गया इस कमिटी के लाइसेंसधारी हरि नारायण दुबे बने जबकि सचिव अंकित कुमार पांडेय और कोषाध्यक्ष मुना पांडेय को बनाया गया बैठक में कमलेश दुबे ने बताया कि अखण्ड भारत के सबसे बड़े पूजा के रूप में चैती नवरात्र और रामनवमी पूजा को देखते हुए आपसी भाईचारे और शांति वातावरण में एक दूसरे के बीच बेहतर सौहार्द बनाये रखने के लिये सभी सदस्यों का योगदान अग्रणी रहे इसलिए सभी का सम्मान और सहयोग आवश्यक है उपस्थित कमेटी के सदस्य लक्मन उपाध्याय, संजय पांडेय, सांतोष चंद्रवंसि, अशोक शुक्ला, बाबू लंका, राजू राव, विजय चौधरी, मोहन राव, रमेश ठाकुर, दीपू तिवारी,अबीनव, अमित,मुकेश,राजीव,नरसिंह, गोपाल शर्मा,कन्हैया पांडेय, दिवाकर, बाकी अन्य लोग उपस्थित थे
Comments are closed.