
जमशेदपुर: । कुवैत में पिछले दिनों तेल कंपनी में कार्य करने के दरमियान टुइलाडूंगरी निवासी कमलजीत सिंह की मौत होने उपरांत आज परिवार के सदस्यों से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने रांची से लौटने के बाद मुलाकात कर ढांढस बांधा।

परिवार ने बताया कि कमलजीत की एक पांच वर्ष की बेटी और 6 माह का बेटा हैं। माँ हैं जो वृद्ध हैं। घर का लालन पालन करने वाला एक मात्र कमलजीत था। उसके असामयिक मौत के बाद परिवार और दोनो छोटे बच्चों का जीवन अधर में हैं। उन्हें समझ नही आ रहा की आगे का जीवन यापन कैसे होगा, छोटे बच्चों का भविष्य क्या होगा।
रघुवर ने संतावना देते हुए त्वरित विदेश मंत्रालय से बात कर परिवार को उचित मुआवज़ा मिले इसकी पहल की।मुख्यमंत्री रहते विदेश में रह रहे झारखंड के लोगों की काम के दरमियान मौत होने पर 5 लाख के सरकारी मुआवज़ा मुख्यमंत्री अंतरष्ट्रीय प्रवासी अनुदान योजना के तहत भी कमलजीत के आश्रितों को तुरंत मुआवजा मिले यह सुनिश्चित करेंगे।
मौके पर भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी, पूर्व जिला अध्य्क्ष दिनेश कुमार, जिला महामंत्री राकेश सिंह, जिला मंत्री मंजीत सिंह एवं भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा उपस्तिथ थे।

