Jamshedpur Today News:खुदीराम बोस जैसे महान बलिदानी को नमन – काले
नमन कार्यालय में खुदीराम बोस को श्रद्धा सुमन अर्पित की गई l
जमशेदपुर।
देश के महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस की पुण्यतिथि पर शहर की सामाजिक संस्था नमन के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साकची कालीमाटी रोड पर स्थित नमन कार्यालय में खुदीराम बोस की तस्वीर पर संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले एवं अन्य गणमान्यों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही इस अवसर पर काले ने कहा की हमारे समाज में आज नशा ख़ासकर ब्राउन शुगर , समैक , हेरोईन जैसे अत्यंत घातक मादक पदार्थ की धड़ल्ले से उपलब्धता के कारण हमारे समाज के नौनिहाल गहरे अंधेरे में जा रहे है
, माता पिता परेशान है लेकिन उन्हें कोई रास्ता नहीं दिखा रहा ।उन्होंने कहा कि नमन आज ऐसे माँ भारती की शहीदों के पुण्यतिथि के अवसर पर यह निर्णय लेता है की राष्ट्र हित एवं युवाओं के हित में संस्था जल्द नशा मुक्ति अभियान चलाये जाने की घोषणा करेगी और यह आंदोलन चरणबद्ध तरीक़े से होगा।
इस मौके पर श्री काले ने कहा कि देश के ऐसे कई महापुरुष थे जिन्होंने अपना जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया है। उन्हीं में से एक महान बलिदानी खुदीराम बोस थे जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे महान पुरषों से हमेशा प्रेरणा मिलती है। इस देश को एवं समाज को खुदीराम बोस जैसे विचारों की आवश्यकता है।
बृजभूषण सिंह ने कहा कि देश की आजादी के लिए खुदीराम बोस का बड़ा योगदान है
अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश की आजादी के लिए अहम भूमिका निभाई। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है राष्ट्र सदा उनका ऋणी रहेगा।
इस कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जूगुन पांडे ने किया।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान कुलविंदर सिंह पन्नू, बलविंदर सिंह, त्रिलोचन सिंह, रामकेवल मिश्रा, अवितव चटर्जी, संदीप सिंह, गोपी कांत, प्रमिला शर्मा, रीया मित्रा, ममता पुष्टि, डी मनी, ममता सिंह, गौरी देवी, रेणु प्रसाद, चंदना रानी सहित कई गणमान्यों एवं सैकड़ों युवाओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
Comments are closed.