Jamshedpur today news:काले ने चार राज्यों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर पार्टी कार्यकर्ताओं को दी बधाई।
जमशेदपुर।
आज देश के पांच राज्यों में आये परिणाम में भाजपा की चार राज्यों में बेहतर प्रदर्शन पर भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने हर्ष व्यक्त किया और इसका सेहरा पूरी तरह से कार्यकर्ताओं के लगन , कड़ी मेहनत और समर्पण को दिया।
काले ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कार्यकर्ताओं में जो जोश भरा है वह परिणाम में तब्दील हो रहा है जो सुखद है। काले ने इसे राष्ट्र की जीत बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय गृहमंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय डा. जगत प्रसाद नड्डा जी और आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश में नए ऊर्जा का संचार हुआ है। पूरे दुनिया में भारत का मस्तक ऊंचा हुआ है। इस अभूतपूर्व जीत ने यह साबित कर दिया है कि परिवारवारद और तुष्टिकरण नहीं, देश में विकास की राजनीति चलेगी। राजनीति में आपराधिक तत्वों के समावेश की कोशिश करने वाले दलों को भारतीय जनता पार्टी ने करारा जवाब दिया है। जीत का यह रथ यहीं नहीं रूकेगा। 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व देश की जनता एक बार फिर अपार बहुमत के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित करेंगे। भारत विश्वगुरू के पद पर प्रतिष्ठित होगा।
Comments are closed.