जमशेदपुर। लौहनगरी के जाने-माने उद्योगपति, प्रसिद्ध परम गौ भक्त अशोक भालोटिया को झारखंड प्रादेशिक गौशाला संघ का उपाध्यक्ष बनाये जाने पर जुगसलाई स्थित टाटानगर गौशाला कमेटी के सदस्यों द्धारा भालोटिया को राजस्थानी पगड़ी पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जुगसलाई टाटानगर गौशाला कमिटी के कार्यालय में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर गौशाला कमिटी के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि अशोक भालोटिया के मार्गदर्शन में आने वाले दिनों गौशाला और नई ऊंचाइयों को छुएगा। अपने संबोधन में अशोक भालोटिया ने कहा कि मैं और मेरे परिवार ने हमेशा गौमाता की सेवा की है। गौशाला को जब भी उनकी जरूरत पड़ेगी वह हमेशा इसके लिए तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर गौशाला कमिटी के महासचिव महेश गोयल, सुरेश कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी), नरेश मोदी, प्रमोद सरायवाला, छीतर मल धुत, रवि भौतिका, राजेश हरनाथका, बबलू अग्रवाल, दीनदयाल कांवटिया आदि मौजूद थे

