Jamshedpur Today News-JNAC और मंत्री के प्रतिनिधियों ने उड़ाया गरीबो का मजाक , कचड़ा उठाव गाड़ी में लाद लाए बाटने के लिए कंबल – आजसू छात्र संघ
Jamshedpur।
JNAC और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रतिनिधियों ने इस कड़कड़ाती ठंड में गरीबो का मजाक उड़ाया है। बागे बस्ती कदमा में वृद्धाओं और बस्तीवासियों के बीच कंबल वितरण के लिए JNAC के कचड़ा उठाव गाड़ी में कंबल लोड करके लाए , वैसा गाड़ी जिसमे दिन भर सूखा कचड़ा और गिला कचड़ा का उठाव होता है।
आजसू छात्रकोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा – गरीबो को सच मे ये सरकार कचड़ा ही समझते है ,इस तरह का कृत्य करके JNAC और स्वास्थ्य मंत्री के प्रतिनिधियों ने गरीबो का मजाक उड़ाया है, इस कृत्य के लिए सम्बन्धित अधिकारियों पे कार्यवाही होनी चाहिए।
प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा – इस तरह के गंदे समेटने बाले गाड़ी पे कंबल लाद कर लाना और बाटना एक संकुचित मानसिकता को दर्शाता है। अगर मंत्री प्रतिनिधि और जेएनएससी के अधिकारी हमलोगों बोलते तो हम अपनी गाड़ी कंबल बाटने लिए भेज देते लेकिन इस तरह का कृत्य असहनीय है इस मामले को लेकर कल आजसू छात्र संघ माननीय उपायुक्त महोदय से मिलकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग करेगा।
Comments are closed.